भारत की राजनीतिक पार्टियों को जमकर चंदा मिला है. इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने केबाद 2024-25 में अलग-अलग राजनीतिक दलों को कुल 3,811 करोड़ रुपये का चंदा मिला.इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए पार्टियों को यह डोनेशन दिया गया. सबसे ज्यादा चंदासत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिला है. इसके बाद मुख्य विपक्षी दलकांग्रेस का नंबर आता है. BJP और कांग्रेस को कितना चंदा मिला? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.