इंडियन एयर फ़ोर्स के इकलौते परमवीर चक्र विजेता बहुप्रतीक्षित बॉर्डर 2 में,दिलजीत दोसांझ "सेबर स्लेयर" फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभानेके लिए आसमान में उड़ान भरते दिखेंगे. यह वीडियो 1971 के युद्ध के हीरो की असलज़िंदगी की बहादुरी और कैसे दिलजीत दोसांझ इस आइकॉनिक रोल को बड़े पर्दे पर जीवंतकर रहे हैं, इस बारे में गहराई से बताता है. ज़्यादा जानने के लिए वीडियो देखें.