The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs BAN 3rd ODI Ishan Kishan reaction after his 210 Runs knock against Bangladesh

210 रन बनाकर भी खुश नहीं हैं ईशान, इतने रन बनाने का था प्लान!

ईशान ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स.

Advertisement
Ishan Kishan. File Photo.
ईशान किशन. File Photo
pic
विपिन
10 दिसंबर 2022 (Updated: 10 दिसंबर 2022, 07:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले तीसरे वनडे मुकाबले को भारत ने 227 रन से जीत लिया है. चिटगांव में खेले गए मुकाबले में पहले ईशान किशन और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की. दोनों की पारियों की मदद से भारत ने मेज़बानों को 410 रन का टार्गेट दिया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल समेत सभी गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी टीम 182 रन के पार नहीं जाने दिया. 

मैच के हीरो ईशान किशन ने 210 रन की पारी के बाद कहा है कि वो इस विकेट पर 300 भी बना सकते थे. ईशान ने कहा,

‘बल्लेबाज़ी के लिए विकेट काफी कमाल था. मेरा इंटेंट बिल्कुल साफ था. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा नाम उन सब दिग्गज़ों के साथ लिया जा रहा है. मैं 15 ओवर पहले आउट हो गया, मैं 300 भी बना सकता था.’

ईशान ने इस बातचीत में आगे बताया कि कैसे विराट कोहली ने उनकी मदद की. ईशान ने कहा, 

‘मैं विराट भाई के साथ बैटिंग कर रहा था और वो मुझे बता रहे थे कि मुझे किस बॉलर को टार्गेट करना चाहिए. जब मैं 95 पर बैटिंग कर रहा था तो एक बड़ा शॉट खेलना चाहता था. लेकिन उन्होंने मुझे शांत किया और कहा, ये मेरा पहला शतक है.’

ईशान ने आगे कहा, 

‘इस तरह के लेवल पर आपको जब भी मौका मिले तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. मैं सिर्फ गेंद और गेंदबाज़ को चुन रहा था और चीज़ें मेरी लिए सही होती गईं. हमारे फिज़ियो और ट्रेनर्स हर किसी का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.’

मैच में क्या हुआ?

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. रोहित की गैर-मौजूदगी में भारत शिखर धवन और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरा. शिखऱ जल्दी आउट हो गए. लेकिन उसके बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट की बेहतरीन साझेदारियों में से एक निभाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 35 ओवर में ही 300 रन के पार पहुंचा दिया. 

इस दौरान ईशान किशन ने शानदार रिकॉर्ड वाली 210 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली ने 113 रन बनाए. इन दोनों की पारियों की मदद से 50 ओवर में भारत ने 409 रन लगा दिए. 

बांग्लादेश के सामने 50 ओवर में मुश्किल 410 रन का लक्ष्य था. और पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप के बाद टीम की मुश्किलें कभी कम ही नहीं हुईं. टीम ने लगातार अंतराल में विकेट्स गंवाए और कुल 182 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा स्कोर शाकिब अल हसन ने बनाया. उन्होंने 43 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25, वहीं महमुदुल्लाह 20 रन बनाकर गए. 

भारत के लिए गेंदबाज़ी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज़्यादा तीन, अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने 2-2, जबकि सिराज, कुलदीप और वाशिंगटन ने एक-एक विकेट चटकाए. भारत ने सीरीज़ का आखिरी मैच भले ही जीता है लेकिन सीरीज़ 2-0 से बांग्लादेश के नाम हुई है.

शोएब अख़्तर का ये किस्सा सुन गुस्सा आएगा!

Advertisement