The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS Nitish reddy century first indian to score at no 8 in australia

शतक तो बहुत लगे होंगे लेकिन ये नितीश रेड्डी वाला बहुत स्पेशल है

IND vs AUS: Nitish Kumar Reddy ने MCG में ऐतिहासिक शतक लगाया है. नितीश ने 171 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया.

Advertisement
IND vs AUS Nitish reddy century first indian to score at no 8 in australia
नितीश रेड्डी ने कमाल की सेंचुरी जड़ी (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
28 दिसंबर 2024 (Published: 12:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy). ये नाम याद रख लीजिए. आगे आने वाले दिनों में ये लड़का इंडियन क्रिकेट को काफी आगे ले जाने वाला है. ये सिर्फ हमारा नहीं बल्कि मेलबर्न में उनकी ऐतिहासिक पारी को देखने वाले हर इंडियन फैन का ऐसा ही मानना होगा. 21 साल के इस लड़के ने MCG में ऐतिहासिक शतक (Nitish Reddy Century) लगाया है.

नितीश ने इस शतक के साथ ना सिर्फ इंडियन टीम को संकट से काफी हद तक उबारा है, बल्कि मैच में भी वापसी का एक मौका भी दे दिया है. नितीश ने 171 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया. वो आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. 

साथ ही नितीश ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा इंडियन प्लेयर हैं. नितीश की उम्र फिलहाल 21 साल और 216 दिन है. उनसे कम उम्र में ये कारनामा महज सचिन तेंडुलकर और ऋषभ पंत ही कर पाए हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 18 साल 253 दिन और ऋषभ पंत ने 21 साल 91 दिन में ये कमाल किया था.

अटक गई थी सांसे

दरअसल, नितीश जैसे ही शतक के पास पहुंचे थे तो हर इंडियन फैन की सांसें थम गई थीं. इंडियन इनिंग के 113वें ओवर की आखिरी बॉल पर नीतीश ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं कर पाई. इस बीच नितीश और बुमराह ने भागकर दो रन पूरे कर लिए. मतलब, अगले ओवर में नितीश 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ गए. जबकि जसप्रीत बुमराह स्ट्राइक पर थे. इस ओवर में पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए. ओवर की दो गेंद तो बुमराह ने जैसे तैसे निकाल दीं. 

ये भी पढ़ें: नितीश रेड्डी का 'पुष्पा सेलिब्रेशन' वायरल, लोग बोले- असली तो MCG में...

लेकिन तीसरी बॉल पर कमिंस ने बुमराह को स्लिप में कैच कराया और भारत को नौवां झटका दिया. अब सिर्फ सिराज बचे थे तो इंडियन फैन्स डर गए. कमिंस की तीन गेंद उन्हें निकालनी थीं. लेकिन सिराज ने वो काम बखूबी किया और अगली तीन गेंद को बचा ले गए. फिर अगले ओवर में नीतीश को स्ट्राइक मिली और उन्होंने बोलैंड की बॉल पर चौका मार इतिहास रच दिया.

Team India की वापसी

बात मैच की करें तो MCG टेस्ट के तीसरे दिन इंडियन टीम ने 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन 27 दिसंबर के दोनों नाबाद बैटर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जल्दी-जल्दी आउट हो गए. जिसके बाद नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. उनको साथ मिला वॉशिंगटन सुंदर का. दोनों के बीच 127 रन की पार्टनरशिप हुई. सुंदर 50 रन बनाकर लायन की गेंद पर आउट हुए. हालांकि, नितीश ने एक छोड़ संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया. तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं. नितीश 105 और सिराज दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

बात नितीश रेड्डी की करें तो पूरी सीरीज के दौरान वो बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. पहले टेस्ट में नितीश ने 41 और 38 रन की पारी खेली थी. जबकि दूसरे टेस्ट में नितीश ने दोनों इनिंग्स में 42-42 रन्स बनाए थे. वहीं बारिश से बाधित तीसरे टेस्ट में नितीश ने 16 रन बनाए थे. 

वीडियो: नितीश के लेकर सूर्या ने जो कहा, हर क्रिकेट फैन्स को सुनना चाहिए!

Advertisement