The Lallantop
Advertisement

पंत, जडेजा से पूछे बिना रहाणे ने लिया मैच पलटने वाला DRS!

विवाद भले ही हो लेकिन रहाणे को मानना पड़ेगा.

Advertisement
Img The Lallantop
अजिंक्य रहाणे और जडेजा की जोड़ी ने बल्ले से भी टेस्ट में कमाल दिखाया है. फोटो: AP
pic
विपिन
28 दिसंबर 2020 (Updated: 28 दिसंबर 2020, 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब भारत की पहली पारी खत्म हुई तो हमें 131 रनों की विशाल बढ़त मिल चुकी थी. अब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी खेलने के लिए उतरा. लेकिन भारतीय बोलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे दिन ही हार की लाइन पर खड़ा कर दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 133 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. जबकि भारत के सामने अभी वो सिर्फ दो रन का लक्ष्य ही रख पाए हैं. यानि ऑस्ट्रेलिया के पास अब इस लक्ष्य को बढ़ाने के लिए सिर्फ चार बल्लेबाज़ ही बाकी हैं. जबकि टेस्ट मैच में दो दिन का खेल बचा हुआ है.
तीसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे की एक बार फिर से तारीफ हो रही है. जिस तरह से उन्होंने हर नए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के लिए एक अलग प्लान बनाया. साथ ही साथ उस प्लान पर टीम को कामयाबी भी मिली. तीसरे दिन रहाणे की समझ-बूझ का सबसे खास उदाहरण रहा ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पेन का विकेट.
कैसे मिला पेन का विकेट:
ऑस्ट्रेलियाई टीम 98 के स्कोर तक एक के बाद एक चार विकेट गंवा चुकी थी. अब कप्तान टिम पेन क्रीज़ पर थे. रहाणे ने अश्विन और जडेजा की जोड़ी को अटैक पर लगाए रखा, वजह ही थी पहली पारी में अश्विन की गेंद पर पेन का आउट होना.
फिर आया पारी का 47वां ओवर. जडेजा ने टिम पेन को बाउंस वाली लेंग्थ बॉल फेंकी. पेन ने कट मारना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले के पास से निकली और सीधे ऋषभ पंत के हाथों में पहुंच गई. पंत और जडेजा ने अपील तो की लेकिन उसमें उतना जोश नहीं था, जितना स्लिप एरिया में खड़े कप्तान रहाणे की अपील में था.
फिर भी अंपायर ने इस अपील को नकार दिया. जडेजा पलटे, कप्तान की तरफ देखा. कप्तान रहाणे ने ना कीपर से पूछा और ना बॉलर से. उन्होंने तुरंत DRS के लिए अंपायर को इशारा दे दिया.
Paine Team India
टिम पेन के विकेट का जश्न मनाती टीम इंडिया. फोटो: AP

अंपायर ने थर्ड अंपायर से DRS चेक करने के लिए कहा. टीवी अंपायर ने चेक किया तो हॉट-स्पॉट में कुछ भी नज़र नहीं आया. लेकिन जब स्नीको मीटर में इसे जांचा गया तो वहां पर कुछ स्पाइक(हरकत) ज़रूर दिखा. इसके बाद अंपायर ने टिम पेन को आउट दे दिया.
ये फैसला विवादास्पद रहा. जिसपर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे का DRS सफल रहा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बुरी तरह से निराश होकर वापस पवेलियन लौट गए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement