The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS 2nd test Steve Smith gone for the duck for the first time vs India thanks to Ravichandran Ashwin

स्टीव स्मिथ के करियर में पहली बार हुई इतनी बड़ी 'दुर्घटना'

अश्विन से ऐसे पलटवार की उम्मीद किसे थी?

Advertisement
Img The Lallantop
Ravichandran Ashwin ने Steve Smith को सीरीज में 2 बार सस्ते में आउट किया है. (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2020 (Updated: 25 दिसंबर 2020, 01:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. अब इस फैसले पर अफसोस कर रहे होंगे. करना ही पड़ेगा. इंडियन बोलर्स ने कमाल की बोलिंग कर ऑस्ट्रेलिया को बेहद जल्दी शुरुआती झटके दे दिए. सबसे पहले तो बुमराह ने जो बर्न्स को चलता किया. फिर आए रविचंद्रन अश्विन. डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज को रोककर कैप्टन रहाणे ने नई बॉल उन्हें सौंपी. अश्विन अपने कैप्टन के भरोसे पर खरे उतरे. फटाफट दो विकेट निकालकर दे दिए. इन विकेट्स में स्टीव स्मिथ का बहुमूल्य विकेट भी शामिल था. स्मिथ ज़ीरो पर आउट हुए. वह अपने करियर में पहली बार भारत के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए.

# पहले वेड फिर स्मिथ

स्मिथ से पहले अश्विन ने बेहतरीन दिख रहे मैथ्यू वेड को निपटाया. अश्विन के खिलाफ वेड अटैक के मूड में थे. चौका मारने के तुरंत बाद वह क्रीज़ से निकले. अश्विन को यहां पर टर्न भी मिला और बॉल डिप भी हुई. आगे निकले वेड ने बल्ला चलाया. बॉल ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया. गिल मिडविकेट से और जडेजा मिड-ऑन से बॉल की ओर भागे. दोनों आपस में जोर से भिड़ते-भिड़ते बचे और ऐसे में भी जडेजा ने अपना बैलेंस बरकरार रखते हुए बेहतरीन कैच लपका. मैथ्यू वेड वापस हो लिए. अब तीसरे नंबर पर आए स्टीव स्मिथ पर प्रेशर बढ़ा. अश्विन को इसका फायदा मिला. 13वें ओवर में वेड को निपटाने वाले अश्विन 15वां ओवर लेकर लौटे. पहली गेंद पर लाबुशेन ने सिंगल लिया. दूसरी पर दो रन बाई के आए. अब स्मिथ सात गेंदों पर बिना खाता खोले खेल रहे थे. अश्विन ने यह गेंद लेग साइड की ओर डाली. स्मिथ ललचा गए. उन्होंने खाता खोलने की जल्दबाजी दिखाई. बॉल और बल्ले का कनेक्शन भी अच्छा हुआ लेकिन गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथ में गई. लेग स्लिप पर पुजारा ने इसे लपका और स्मिथ बिना खाता खोले वापस हो लिए. स्मिथ पहली बार भारत के खिलाफ बिना खाता खोले लौटे. इतना ही नहीं वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार, पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इससे पहले, पहली पारी में उनका सिंगल डिजिट स्कोर साल 2015 में आया था. नॉटिंघम में हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 रन पर सिमट गई थी. इतना ही नहीं, पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर में 262 गेंदों में स्मिथ को एक बार भी ना आउट कर पाए अश्विन इस टूर पर पांच गेंदों में उन्हें दो बार निपटा चुके हैं.

Advertisement