Ind v Afg: मुजीब ने रोहित को आउट कर वो किया, जो अब तक वर्ल्डकप में न हुआ था
5 ओवर में 9 रन बनाए टीम ने. लोग 400 की आस लगाए बैठे थे.
Advertisement

रोहित शर्मा मुजीब के बॉल पर फंस गए.
वर्ल्डकप का 28वां मैच. भारत वर्सेज अफगानिस्तान. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी ली तो लोग बल्लियों उछल पड़े. तुरंत कयास लगाना शुरू. आज तो 350 बनेंगे. 400 बनेंगे. मगर जैसी शुरुआत हुई है टीम की. वो तो सबसे लिए मूड खराब करने वाला है. 5 ओवर में 9 रन. रन तो ठीक थे. पांचवें ओवर में रोहित शर्मा चलते भी बने. वो रोहित शर्मा जो दो शतक मार चुके हैं. गदर फॉर्म में हैं.
रोहित को चलता किया अफगानिस्तान ने अपनी स्ट्रैटजी से. स्पिन से शुरुआत करवाके. मुजीब उर रहमान को गेंद थमाके. रोहित और राहुल शुरुआत से ही अनकंफर्टेबल दिखे. रन रेट कम होता गया. और इसका प्रेशर रोहित पर बना और वो पांचवें ओवर में मुजीब का शिकार बने. 18 साल के मुजीब ने इसी के साथ वो कर दिया जो इस वर्ल्डकप में अभी तक नहीं हुआ था. वो पहले स्पिनर बने जिसने इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया का विकेट लिया.
शिखर धवन को लोग पक्का मिस करने लगे होंगे. क्योंकि धवन को ज्यादा वक्त नहीं लगता था सेट होने में. वो रोहित का प्रेशर अपने ऊपर ले लेते थे. मगर यहां केएल राहुल को भी सेट होने को वक्त चाहिए होता है. रोहित को भी. नजीता सामने है. राहुल का तो एक कैच भी अफगानिस्तान मिस कर चुकी है छठे ओवर में. खैर विराट कोहली ने आके अब कुछ कमान संभाली है. मारना शुरू किया है. पिछला मैच वैसे भी कुछ डरावना हुआ है. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच. लंका ने बड़ा उलटफेर किया. तो कुछ वैसा न हो, यही मनाइये.Mujeeb bowled one of the balls of the tournament to dismiss Rohit Sharma in #INDvAFG!
Download the official #CWC19 app to watch the wicket ⬇️ APPLE 👉 https://t.co/VpYh7SIMyP ANDROID 👉 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/5mYIgHMI9w — ICC (@ICC) June 22, 2019
लल्लनटॉप वीडियो देखें-