पाकिस्तान की हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम से आया ये वीडियो दिल खुश कर देगा!
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हर मैच के बाद टीम इंडिया अपनी टीम से एक बेस्ट फील्डर चुन रही है और उसे अवॉर्ड दिया जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत के बाद रविन्द्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसे चुना गया?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान (IndvsPak). इस हाई-प्रेशर मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स और बल्लेबाज़, सबने अपना-अपना योगदान दिया. भारत के पांच बॉलर्स ने दो-दो विकेट लेकर पाकिस्तान को 191 रन पर रोक दिया. वहीं, बैटिंग में कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार 86 रन की पारी खेली और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. पर मैच में एक और चीज थी, जो ज्यादातर लोगों ने मिस कर दी. फील्डिंग.
टीम इंडिया ने फील्डिंग में भी पाकिस्तान को बीट किया. वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही भारत ने फील्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया है. विराट कोहली का स्लिप में वो डाइविंग कैच, शुभमन गिल ने जिस आसानी से हसन अली का मुश्किल कैच पकड़ा. ये कुछ उदाहरण हैं. बात सीधी है, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हर तरह से डॉमिनेट करना चाहती है और ट्रॉफी अपने नाम करना चाहती है. इसी कड़ी में टीम हर मैच के बाद फील्डर ऑफ द मैच भी चुन रही है. ज़ाहिर है, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बाद भी ऐसा किया गया.
15 अक्टूबर की दोपहर इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल से इस पूरे चुनाव का वीडियो पोस्ट किया. इसमें टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप का अहम रोल रहा. दिलीप ने वीडियो की शुरुआत में कहा,
‘आज फिर हमने दोपहर में फील्डिंग की (ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ भी भारत ने पहले फील्डिंग की थी). मैं कुछ प्लेयर्स की ख़ास तारीफ़ करना चाहूंगा. सिराज, कुलदीप, शार्दुल, जसप्रीत... वो जल्दी-जल्दी अपनी पोजीशन्स पर गए (बॉलिंग करने के बाद). उन्होंने अपना बेस्ट दिया. एक और चीज़ देखकर खुशी हुई. दुनिया के बेस्ट फील्डर वापस वो करने लगे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. जडेजा की स्पीड और सटीक थ्रो को देखकर खुशी हुई.’
दिलीप आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि एक स्किल है, जिसे काफी इग्नोर किया जाता है, वो विकेटकीपिंग है. उन्होंने आगे कहा,
‘हम सोचते हैं कि विकेटकीपर है, वो अपना काम करेगा ही. पर हमने कुछ चीज़ों पर बात की थी. विकेट तक आने की, अच्छे से कलेक्ट करने की. थ्रोज़ कलेक्ट करने की. लेग साइड स्टंप (के कलेक्शन) और कैच. मुझे लगता है केएल ने शानदार कीपिंग की. वेल डन.’
तारीफ़ की लिस्ट पर अगला नाम श्रेयस अय्यर का था.
‘हम पिछले कुछ वक्त से लगातार प्रगति कर रहे हैं. मेरे हिसाब से एक प्लेयर है, जो लगातार बेहतर होता जा रहा है और अपने बेस्ट लेवल पर आ रहा है. वो नाम है श्रेयस अय्यर. आज आपने शानदार एफर्ट दिया.’
ये भी पढ़ें - क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी... भारत ने एक महीने में पाकिस्तान को कैसे-कैसे, कहां-कहां पटका?
इस पूरी कहानी के बाद विनर की घोषणा की गई. इस मैच में केएल राहुल को उनकी कीपिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद एक वीडियो चलाया गया, जिसमें केएल के अच्छे एफर्ट्स दिखाए गए. पूरी टीम ने इस अवॉर्ड को सेलिब्रेट किया. वीडियो के दौरान इंडियन प्लेयर्स ने बच्चों की तरह एक-एक सेव पर तालियां बजाई, चौंके. ये देख, इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने लिखा,
‘टीम का फील्ड पर एवरेज एज 28 है. टीम का ड्रेसिंग रूम में एवरेज एज 14 है!’
बता दें, भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये भारत की लगातार तीसरी जीत थी. पाकिस्तान के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ़ 19 अक्टूबर को खेलना है. ये मैच पुणे में खेला जाएगा.
वीडियो: केएल राहुल ने मैच के साथी से पड़ी गेंद पर क्या कहा?