The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC will charge Travis Head and Mohammed Siraj for their verbal spat in Adelaide Test

ट्रेविस हेड की बदतमीजी, ICC के लपेटे में मोहम्मद सिराज क्यों?

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज एडिलेड टेस्ट के दौरान भिड़ गए थे. हेड ने सिराज के सेलिब्रेशन से गुस्सा होकर उन्हें गाली दी. और अब रिपोर्ट्स हैं कि इस मामले में दोनों ही प्लेयर्स पर ICC एक्शन ले सकती है.

Advertisement
Travis Head, Mohammed Siraj
सिराज को गाली देकर गए थे ट्रेविस हेड (AP)
pic
सूरज पांडेय
8 दिसंबर 2024 (Updated: 8 दिसंबर 2024, 07:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज पर ICC एक्शन लेगी. ऐसा रिपोर्ट्स का दावा है. ऑस्ट्रेलियन मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक, इन दोनों पर ही एक्शन लिया जा सकता है. एडिलेड टेस्ट में भारत की हार से पहले, ये दोनों प्लेयर्स मैदान पर भिड़ गए थे.

द डेली टेलिग्राफ़ का दावा है कि इन दोनों प्लेयर्स को अनुशासनात्मक सुनवाई में शामिल होना पड़ेगा. एडिलेड के मैदान से शुरू हुई ये लड़ाई आगे तक चली गई थी. हेड ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दावा किया कि उन्होंने सिराज की तारीफ़ की थी. झगड़ा सिराज ने शुरू किया. जबकि सिराज ने हेड को झूठा करार देते हुए स्पष्ट कहा कि हेड ने उनके साथ बदतमीजी की थी. हालांकि ICC की ओर से इन प्लेयर्स को सस्पेंड करने की संभावना नहीं है. इनके कोड ऑफ़ कंडक्ट में मौखिक विवादों के लिए कम सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड झूठा है... DPS सिराज ने खोली बदतमीज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज की पोल

इस लड़ाई की शुरुआत उस वक्त हुई जब 140 रन बना चुके ट्रेविस हेड, सिराज की एक लो फ़ुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए. इसी ओवर में हेड से चौका और छक्का खा चुके सिराज ने इस विकेट का जश्न जोरदार तरीके से मनाया. और ये जश्न देख हेड गुस्सा हो गए, उन्होंने सिराज को गाली दे दी. ये देख सिराज ने भी गुस्से में उन्हें बाहर जाने का इशारा कर दिया.

दिन का खेल खत्म हुआ तो हेड ने फ़ॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वो तो सिराज की तारीफ़ कर रहे थे. भारतीय बोलर उनकी बात समझ नहीं पाया. हेड ने कहा था,

‘मैंने सिराज से कहा कि बढ़िया बोलिंग की, लेकिन उन्होंने उल्टा समझ लिया. जब उन्होंने मुझे बाहर जाने का इशारा किया, तब मैंने भी सुना दिया. हां, जिस तरह से ये सब हुआ उससे निराश हूं, लेकिन जो है यही है. अगर वो ऐसे रिएक्ट करना चाहते हैं, अगर वो खुद को ऐसे रिप्रेजेंट करना चाहते हैं, तो ये भी ठीक है.’

लेकिन सिराज ने बाद में हेड की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि हेड झूठ बोल रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सिराज बोले,

‘मुझे तो बोलिंग करने में बहुत मजा आ रहा था. बहुत अच्छा बैटल चल रहा था क्योंकि वो बहुत ही अच्छी बैटिंग किया. लेकिन जब वो अच्छी बॉल पर छक्का मारता है, तो अंदर से अलग ही जुनून आ जाता है. उसके बाद बोल्ड करके मैंने जो सेलिब्रेशन किया, फिर उसने जो मुझे गाली दी, वो टीवी पर सबने देखी. शुरू में मैं बस सेलिब्रेट कर रहा था. मैंने उसको कुछ बोला नहीं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जो ग़लत बात बोली है. वो झूठ बात है.’

सिराज ने ये भी कहा कि हेड का तरीका ठीक नहीं था. वह बोले,

'कहीं से भी नहीं दिख रहा कि वो मुझे वेल बोल्ड बोल रहे हैं. फिर वो बोल रहा है कि तुम लोग अपने आपको ऐसा दिखाते हो. मतलब हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं. ऐसा नहीं है कि हम किसी का अपमान करते हैं. मैं हर प्लेयर का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट भद्र पुरुषों का खेल है. यहां ऐसा नहीं है कि किसी के साथ ग़लत करेंगे. लेकिन जो उसका तरीक़ा था, वो ग़लत था. मुझे अच्छा नहीं लगा, इसीलिए मैंने वैसा किया.'

बता दें कि दोनों टीम्स के कप्तानों ने भी मैच के बाद इस मसले पर बात की. और तक़रीबन दोनों ने ही इस मसले को यहीं खत्म करने में इंट्रेस्ट दिखाया. दो मैच की टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर है. दोनों टीम्स के बड़े प्लेयर्स के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है. यानी 14 दिसंबर से ब्रिसबन में होने वाले तीसरे टेस्ट में आएगी मौज. तो चलिए, करते हैं इसकी तैयारी. फिर मिलेंगे.

वीडियो: सिराज-हेड की लड़ाई, सुनील गावस्कर ने सिराज को ही सुना दिया?

Advertisement