The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • How long it took cricket playing nations to win the first test match?

अफ़ग़ानिस्तान ने तो दूसरे ही टेस्ट में जीत हासिल की, बाकी टीमों को कितना वक़्त लगा था?

इंडिया ने बहुत ही ज़्यादा टाइम लिया था, जानिए सबसे ज़्यादा टाइम किस टीम को लगा.

Advertisement
Img The Lallantop
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो: Twitter|acbofficials)
pic
आदित्य
19 मार्च 2019 (Updated: 19 मार्च 2019, 06:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
18 मार्च 2019 का दिन अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक रहा. अफगान टीम इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल की सबसे नई मेंबर है जिसने टेस्ट मैच जीता है. अपने 'होमग्राउंड' देहरादून में अफगान टीम ने यह जीत दर्ज की है. चौथी पारी में 147 रन का टारगेट अफ़गानिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया. रहमत अली ने पहली पारी में 98 और दूसरी पारी में 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस बैटिंग के लिए रहमत को 'मैन ऑफ दी मैच' का अवार्ड मिला. अफ़गानिस्तान को जून 2017 में टेस्ट नेशन का दर्जा मिला था. इसके बाद से अब तक इस टीम ने सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. पहला मैच अफ़गानिस्तान ने जून 2018 में भारत के खिलाफ खेला था जिसमें 262 रनों से हार गई थी. टेस्ट नेशन का दर्जा मिलने के बाद अफ़गानिस्तान को पहला मैच जीतने के लिए 21 महीने का वक्त लगा. जब से टेस्ट खेलना शुरू किया उस वक्त से सिर्फ 9 महीने लगे. आइए जानते हैं दूसरी टीमों ने पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए कितना वक्त लिया? ऑस्ट्रेलिया कब से खेलना शुरू किया- 1877 पहला मैच कब जीते- 1877 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 1 तारीख थी 15 मार्च 1877. यह वर्ल्ड क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच थ. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सिवाय कोई भी ऐसा देश नहीं है जो अपने पहले ही टेस्ट मैच में जीत गया हो.
इंग्लैंड कब से खेलना शुरू किया- 1877 पहला मैच कब जीते- 1877 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 2 31 मार्च 1877 को इंग्लैंड ने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.
साउथ अफ्रीका कब से खेलना शुरू किया- 1889 पहला मैच कब जीते- 1906 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 12 साउथ अफ्रीका को 17 साल लगे थे पहला मैच जीतने के लिए. 1889 से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था और जनवरी 1906 में पहला टेस्ट मैच जीता.
वेस्ट इंडीज़ कब से खेलना शुरू किया- 1928 पहला मैच कब जीते- 1930 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 6 इंग्लैंड के साथ हुई पहली टेस्ट सीरीज़ में वेस्ट इंडीज़ 3-0 से हार गई थी. साल 1930 में वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को 289 रन से हराकर पहला मैच जीता था.
न्यूज़ीलैंड कब से खेलना शुरू किया- 1930 पहला मैच कब जीते- 1956 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 45 न्यूज़ीलैंड की टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ ही पहला मैच खेला था. न्यूज़ीलैंड को पहला मैच जीतने के लिए 26 साल इंतज़ार करना पड़ा. मार्च 1956 में न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को हराकर पहला टेस्ट मैच जीता. सबसे ज़्यादा टाइम इन्हें ही लगा था.
भारत कब से खेलना शुरू किया- 1932 पहला मैच कब जीते- 1952 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 25 भारत को पहली जीत दर्ज करने के लिए 25 मैच और 20 साल लग गए. फरवरी 1952 में चेन्नई में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहला मैच जीता था.
पाकिस्तान कब से खेलना शुरू किया- 1952 पहला मैच कब जीते- 1952 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 2 पाकिस्तान ने 1952 में टेस्ट मैच खेलना शुरू किया. पहला मैच हारने के बाद उसी सीरीज़ के लखनऊ मैच में पाकिस्तान ने भारत को पारी और 43 रन से हराकर जीत दर्ज कर ली थी.
श्रीलंका कब से खेलना शुरू किया- 1982 पहला मैच कब जीते- 1985 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 14 पहला मैच इंग्लैंड से खेलने के 3 साल बाद श्रीलंका को पहली जीत मिली. सितंबर 1985 में श्रीलंका ने भारत को हराया.
जिंबाब्वे कब से खेलना शुरू किया- 1992 पहला मैच कब जीते- 1995 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 11 जिंबाब्वे ने साल 1992 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था जिसमें हार गई थी. इसके बाद अगले 11 मैच हारने के बाद जनवरी 1995 में पाकिस्तान को 64 रन से हराकर जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश कब से खेलना शुरू किया- 2000 पहला मैच कब जीते- 2005 पहले मैच को जीतने के लिए कितने मैच खेले- 35 बांग्लादेश ने साल 2000 में पहला टेस्ट मैच खेला था. यह मैच भारत के खिलाफ था. इसके बाद अगले 35 मैच हारने के बाद जनवरी 2005 में जिंबाब्वे को 226 रन से हराकर चिटगांव में जीत दर्ज की.
वीडियो- रमन लाम्बा: वो इंडियन क्रिकेटर जिसने हेल्मेट न पहनने की कीमत जान देकर चुकाई

Advertisement