The Lallantop
Advertisement

हॉकी स्टार बीरेंद्र लाकड़ा पर लगा दोस्त की हत्या का गंभीर आरोप!

Tokyo Olympics में ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे बीरेंद्र.

Advertisement
Birendra Lakra
बीरेंद्र लाकड़ा पर लगा बड़ा आरोप
pic
रविराज भारद्वाज
29 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 07:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीरेंद्र लाकड़ा (Birendra Lakra). भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी. लाकड़ा बड़ी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. लाकड़ा पर अपने बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या का संगीन आरोप लगा है. यह आरोप मृतक आनंद टोप्पो के पिता बंधन टोप्पो ने लगाया है. आनंद की हत्या फरवरी में कर दी गई थी.

बंधन टोप्पो ने अपने बेटे की हत्या की शिकायत भुवनेश्वर के इंफोसिटी थाना में दर्ज करवाई है. टोप्पो ने शिकायत में कहा कि बीरेंद्र लाकड़ा एवं उनकी महिला मित्र मंजीत टेटे ने आनंद टोप्पो कि हत्या की. और बाद में उसे आत्महत्या बता दिया गया. साथ ही टोप्पो ने यह भी कहा कि हत्या के मामले की जांच को इंटरनेशनल खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा द्वारा प्रभावित करने की संभावना है. गौरतलब है कि आनंद की मौत से केवल दस दिन पहले उसकी शादी हुई थी.

‘आत्महत्या नहीं, हत्या हुई’

मीडिया से बातचीत में बंधन टोप्पो ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. बंधन ने कहा,

‘हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा, उनकी महिला मित्र मंजीत टेटे और आनंद, तीनों इंफोसिटी थाना स्थित एक फ्लैट में रहते थे. इस दौरान मंजीत को लेकर बीरेंद्र और आनंद में बहस हुई. इसी बीच 28 फरवरी को आक्रोश में आकर बीरेंद्र और मंजीत ने दोनों मिलकर आनंद को मार डाला और बचने के लिए इसे आत्महत्या का नाम दे दिया.’

गले पर थे निशान

बंधन टोप्पो ने आगे बताया कि इस घटना के बारे में पूछे जाने पर बीरेंद्र लाकड़ा ने उनकी बात को नजरअंदाज किया है. बंधन ने कहा,

‘आनंद टोप्पो की शादी इस साल फरवरी में हुई थी. 26 फरवरी को वह अपने दोस्त चुना सिंह और सुनंदा टीकरे के साथ भुवनेश्वर वापस गया था. वहां वो बीरेंद्र, मंजीत और आनंद हंसी-खुशी एक साथ रह रहे थे. 28 फरवरी को बीरेंद्र ने मुझे फोन किया, और कहा कि आनंद ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब हमारे परिवार ने आनंद की डेड बॉडी को देखा, तो पाया कि उनके गले पर चोट का निशान है. जब हमने इस घटना की पूरी जानकारी बीरेंद्र से जानने की कोशिश की, तब उसने हमारी बातों को नजरअंदाज किया.’

कड़ी कार्रवाई की मांग

बंधन टोप्पो ने इस पूरी घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा,  

‘घटनास्थल पर शुरुआती जांच से पता चला कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या है. इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. ना ही आजतक बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. यहां तक कि चार महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आत्महत्या का कोई सबूत पेश करने में असफल रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है.’

बता दें कि आनंद टोप्पो की शादी इसी साल 16 फरवरी को हुई थी. और रिसेप्शन का आयोजन 18 फरवरी को किया गया था. आनंद टोप्पो के रिसेप्शन में बीरेंद्र लाकड़ा भी शामिल थे. आनंद की मौत के बाद बीरेंद्र लाकड़ा और मंजीत टेटे को उस फ्लैट में रहने से रोका गया है. बीरेंद्र लाकड़ा 17 फरवरी, 2022 को ओडिशा पुलिस में DSP के रूप में शामिल हुए. 
 
32 वर्षीय लाकड़ा Tokyo Olympics में भारत की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने एशिया कप में नेशनल टीम का नेतृत्व भी किया था, जहां टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. लाकड़ा ने 30 सितंबर, 2021 को हॉकी से संन्यास की घोषणा की थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement