इटावा के एक गांव में जाति-आधारित अपमान के मामले के रूप में शुरू हुआ मामला, जहांब्राह्मण समुदाय के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर एक यादव कथवचक की चोटी काट दी गईथी. अब राजनीतिक विरोध, हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है. 26 जून को, ‘अहीररेजिमेंट ग्रुप’ के सदस्यों ने विरोध मार्च करते हुए पुलिस के साथ झड़प की.जैसे-जैसे तनाव बढ़ता गया, स्थिति हिंसक हो गई, जिसमें पथराव, लाठीचार्ज और यहां तककि पुलिस फायरिंग भी हुई. आखिर हुआ क्या था? विस्तार से जानने के लिए, अभी पूरावीडियो देखें.