हिंदी साहित्य की दुनिया से एक बुरी खबर है. धाकड़ लेखक और आलोचक नामवर सिंह नहींरहे. 92 साल की उम्र हो गई थी. दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. एएनआई के मुताबिक 19फरवरी की रात 11.51 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी.पिछले महीने अपने कमरे में गिर गए थे. सिर में गंभीर चोट आ गई थी जिसके बादउन्होंने एम्स में भर्ती कराया गया था.