The Lallantop
Advertisement

एजबेस्टन में 608 रन का टारगेट मिला, तो इंग्लैंड के इस बैटर ने टीम इंडिया को डरपोक कह दिया!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
harry brook, ind vs eng , cricket news
हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया को डरपोक बताया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
21 जुलाई 2025 (Published: 11:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने भारतीय टीम को डरपोक कहा है. ब्रूक ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बयान दिया है. उन्हें लगता है कि भारत के डर ने ही इंग्लैंड का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा दिया और यही कारण है कि टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से लीड कर रही है.

हैरी ब्रूक ने कहा भारत को कहा डरपोक

भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया था. ब्रूक को लगता है कि भारत ने इतना बड़ा स्कोर सिर्फ इसलिए बनाया क्योंकि उन्हें डर लग रहा था कि इंग्लैंड कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता हैं. ब्रूक ने कहा,

हमने एजबेस्टन में उन्हें हमारे लिए एक शर्मनाक (जरूरत से ज्यादा बड़ा) स्कोर बनाते देखा. वो थोड़ा डरे हुए थे कि ऐसा टारगेट न दे दें जो कि हम हासिल कर लें. यह हमारे पक्ष में रहा और फिर आने वाले मैच में हमारा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया था.

ब्रूक ने कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ की

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट तो गंवाया लेकिन फिर लॉर्ड्स में जीत हासिल की. भारतीय टीम ये टेस्ट 22 रन से हारी थी. रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट के लिए इंग्लैंड को बहुत तरसाया था. लॉर्ड्स की उस जीत पर ब्रूक ने कहा,

हेडिंग्ले टेस्ट में उस लक्ष्य का पीछा करना भी एक अविश्वसनीय जीत थी. जाहिर है लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी विकेट लेने के लिए हमने जो संघर्ष और संकल्प दिखाया था, और जब हमें विकेट नहीं मिल रहा था तब स्टोक्स ने जो स्किल और धैर्य दिखाया वो अद्भुत था. वो मैच बहुत रोमांचक हो गया था.

यह भी पढ़ें - अश्विन ने हरभजन से पूछा- 'आप मुझसे जलते थे?' जवाब मिला- 'नहीं, लेकिन...' 

ब्रूक ने लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुई बहस पर कहा,

हमने देखा कि उनके लोगों ने क्रीप्स (जैक क्रॉली) और डकी (बेन डकेट) को निशाना बनाया. इसलिए हमारी बात हुई और हमने फैसला किया कि हम एक टीम हैं, इसलिए हम भी एकजुट होकर उन्हें जवाब देते हैं. हम जितना हो सकता है उतना खेल भावना के हिसाब से खेलने की कोशिश करते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत के लिए यह मैच करो या मरो का मैच है. अगर वो ये मैच गंवाता है तो फिर सीरीज जीत नहीं पाएगा.

वीडियो: हैरी ब्रूक ने गिल पर तंज कसा, फिर ये मिला जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement