पंड्या vs पंड्या : क्रुणाल बॉलिंग कर रहे थे, हार्दिक बैटिंग, जीता कौन?
एक शॉट में तो हार्दिक बड़े भाई का सिर फोड़ते बचे.
Advertisement

हार्दिक और क्रुणाल के कॉम्पिटिशन में क्रुणाल की खोपड़ी बाल-बाल बची.
हार्दिक पंड्या. ये आदमी टीम इंडिया का नया हेलिकॉप्टर है. मारता है घुमा के तो धोनी और सहवाग का मिश्रण लगता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 होने हैं. उनके लिए टीम में वापसी भी हो चुकी है. छोटे पंड्या के साथ ही बड़े पंड्या भी टीम में हैं. दोनों ही ऑलराउंडर. पर टी20 में ज्यादा कौन उड़ा सकता है. इसका जवाब एक वीडियो में मिलता है जो खुद हार्दिक ने डाला है. इसमें पंड्या ब्रदर्स आमने-सामने हैं. पंड्या ने फैसला भी सुना दिया है. लिखा-
पंड्या वर्सेज पंड्या ट्रेनिंग के दौरान...मुझे लगता है ये राउंड मैं जीता बड़े भाई.और सॉरी कि इस दौरान आपका खोपड़ा फोड़ते-फोड़ते बचा मैं.पंड्या ठीक कह रहे हैं. वो जीते भी हैं. और वाकेयी में अपने बड़े भाई का वीडियो का सिर फोड़ते-फोड़ते बचे. देख लीजिए क्या हुआ था -
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पंड्या ऐसा ही खेलें. मैदान के चारों ओर छक्के मारें. और क्या चाहिए. बस बड़े पंड्या के साथ वैसा न हो जैसा ट्रेनिंग में हुआ.
लल्लनटॉप वीडियो देखें-