The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Hardik Pandya is the best captain I've played under says Yash Dayal Gujarat Titans bowler IPL winner

हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर किसने कहा, उनसा कोई नहीं?

गुजरात के बोलर्स के फेवरेट कैसे बन गए हार्दिक?

Advertisement
Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
18 जून 2022 (Updated: 18 जून 2022, 09:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में भारत 2-2 की बराबरी पर खड़ा है. रोहित और राहुल के ना होने पर ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. पहले दो मैच हारे तो पंत की खूब आलोचना हुई. अब पिछले दो मैच जीत के बाद पंत के आलोचक शांत हैं. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला बचा है और अगर भारत वो जीता तो फिर ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका से 12 साल बाद कोई वाइट बॉल सीरीज़ जीत जाएंगे.

लेकिन इस सीरीज़ में पंत को आज़माने के बाद चयन समिति ने एक और बदलाव किया है. आने वाली आयरलैंड सीरीज़ के लिए IPL 2022 की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. अब अगर वहां पंड्या सीरीज़ जिता देते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए तो अच्छा है कि रोहित और राहुल के बाद भी भारत के पास कप्तानी के बहुत सारे विकल्प हैं. लेकिन चयन समिति के लिए ज़रूर टेंशन होगी कि आने वाले सीरीज़ में रोहित के बाद कौन टीम की कप्तानी करेगा.

खैर, आने वाली सीरीज़ की बात बाद में. हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर उनके IPL टीम के साथ और तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल का बयान आया है. दयाल ने सीज़न 15 में अपना IPL डेब्यू किया और पहले ही सीज़न में उनकी टीम ने ट्रॉफी जीत ली. दयाल ने हार्दिक को 'बोलर्स कैप्टन' कहते हुए उनकी तारीफ की है. दयाल का मानना है कि IPL जैसे कठीन टूर्नामेंट में ऐसा कप्तान होना ज़रूरी है. पंड्या ने पहली बार IPL में कप्तानी की और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई. इससे फ़ैन्स और एक्सपर्ट्स, दोनों बहुत प्रभावित थे.

ESPNCricinfo से बात करते हुए दयाल ने कहा कि पंड्या अपनी कप्तानी और प्लान्स को लेकर बिल्कुल क्लियर थे. उन्होंने कहा,

'वो बहुत शांत और कॉन्फिडेंट हैं. उन्हें हर मौके पर पता होता है कि क्या करना है. वो बोलर्स कैप्टन हैं. अगर आप कॉन्फिडेंट हैं, तो हार्दिक आपको अपने फैसले लेने देते हैं. इससे बॉलर का कॉन्फिडेंस और बढ़ जाता है. मैं जितने कप्तानों के अंडर खेला, उन सभी में वो बेस्ट हैं.'

ऐसा नहीं है कि हार्दिक की कप्तानी की तारीफ उनकी टीम के साथी ही कर रहे हैं. इस लिस्ट में कई पूर्व खिलाड़ी भी हैं. वसीम ज़ाफर ने हाल ही में कहा था कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक को T20 कप्तान बना देना चाहिए. फिलहाल हार्दिक इस कड़ी में चौथे नंबर पर हैं. रोहित के बाद इस लिस्ट में केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं.

आयरलैंड की सीरीज़ पंड्या के लिए अच्छा मौका रहेगा सेलेक्टर्स को ये दिखाने का की वो टीम को कैसे लीड करते हैं. पंड्या की फॉर्म IPL2022 से ही अच्छी रही है. IPL फाइनल में हार्दिक ने बैटिंग और बोलिंग दोनों में कमाल किया था. हार्दिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट निकाले थे. उसके बाद बैटिंग करते हुए उन्होंने अहम 34 रन बनाए और अपनी टीम को डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जिताई थी.

साउथ अफ्रीका सीरीज़ में भी हार्दिक ने अच्छी बैटिंग की है. पहले मैच में 12 बॉल पर 31 रन बनाने के बाद हार्दिक ने तीसरे मैच में फिर 31 रन बनाए. चौथे T20 में पंड्या ने टीम के लिए 46 रन की पारी खेली और इंडिया के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. इंडिया-साउथ अफ्रीका की सीरीज़ फिलहाल 2-2 से ड्रॉ चल रही है. इस सीरीज का पांचवा मैच रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement