The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Hardik Pandya is junior version of MS Dhoni : Gujarat Titans star Sai Kishore

किसे जूनियर धोनी लगते हैं हार्दिक पंड्या?

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पूरे सीज़न शानदार खेल दिखाया और कड़े मुकाबलों में भी जीत हासिल की.

Advertisement
Hardik Pandya with MS Dhoni
हार्दिक पंड्या, एम एस धोनी (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
3 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 07:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात टाइटंस (GT) को IPL 2022 का टाइटल जिताने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या सफलता की नई बुलंदियों पर हैं. हर कोई इस सीज़न उनकी कप्तानी की काफी तारीफ़ कर रहा है. इस सीज़न के लिए जब GT ने हार्दिक को कप्तान बनाया था, तो कई सवाल उठे थे. दरअसल हार्दिक ने IPL 2022 से पहले किसी बड़े मंच पर कप्तानी नहीं की थी. इसलिए लोग उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहे थे.

साथ ही वह पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से मैदान से दूर भी चल रहे थे. इसके अलावा उनकी हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं थी. इसलिए बतौर कप्तान मैदान में उतरना उनके लिए काफी मुश्किल समझा जा रहा था. लेकिन हार्दिक ने IPL 2022 में जबरदस्त तरीके से कप्तानी करते हुए पहले ही सीज़न में GT को चैंपियन बना दिया, जिससे उनपर उठ रहे सभी सवालों पर विराम लग गया. IPL के बाद लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें अब भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में भी देख रहे हैं.

हार्दिक की कप्तानी में GT ने पूरे सीज़न शानदार खेल दिखाया. और कड़े मुकाबलों में भी जीत हासिल की. इसके अलावा हार्दिक पंड्या का अपना खेल भी काफी अच्छा रहा. हार्दिक ने 15 मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाये. इस सीज़न उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए. गेंदबाजी में भी पंड्या ने आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.28 की रही. IPL 2022 में हार्दिक की कप्तानी से हर कोई प्रभावित दिखा. GT के युवा खिलाड़ी आर साई किशोर भी उनसे काफी प्रभावित हुए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में साई किशोर ने तो हार्दिक को धोनी जैसा बता दिया. साई किशोर के मुताबिक हार्दिक पंड्या जूनियर एम एस धोनी हैं. उन्होंने इस बारे में कहा,

‘हार्दिक पंड्या और एम एस धोनी के बीच काफी समानता है. धोनी की ही तरह हार्दिक के पास भी अपने प्लेयर्स से उनका बेस्ट निकलवाने की क्षमता है. दोनों ही खिलाड़ी खुद से पहले टीम को रखते हैं. और एक लीडर से आप यही उम्मीद करते हैं. मैं हार्दिक को एम एस धोनी का जूनियर वर्जन कहूंगा.’

साई किशोर ने IPL के इस सीज़न में अपने प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘मेरे लिए ये सीज़न बेहतरीन रहा. मुझे लगता है मैं और बेहतर कर सकता हूं. आने वाले महीनों में बेहतर करने का प्रयास करता रहूंगा.’

IPL 2022 से पहले साई किशोर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें CSK के साथ खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार मेगा ऑक्शन में उनकी प्रतिभा को देखते हुए GT ने साई किशोर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने GT के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में LSG के खिलाफ़ दो ओवर में सात रन खर्च कर दो सफलताएं प्राप्त कीं. साई किशोर ने GT के लिए फाइनल मुकाबले में भी दो विकेट लिए थे.  

Hardik Pandya का Pakistan के खिलाफ़ चोट लगने से IPL Champion बनने तक का सफर

Advertisement