गंभीर ने दिया IPL से जुड़ने पर उठे सवालों का जवाब- '5000 लोगों का खाना MPLAD से नहीं आता'
एक सांसद क्यों पैसे कमा रहा है? क्या उन्हें लोगों की सेवा नही करनी चाहिए? वो IPL में क्या कर रहे हैं? गौतम गंभीर ने ऐसे सवालों का जवाब दिया है.

गौतम गंभीर. इंडियन क्रिकेट टीम को दो वर्ल्ड कप जिताने वाला हीरो. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर ने 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव जीता. भाजपा से सांसद बनने के बाद गंभीर ने कोविड के दौरान लोगों की सेवा की. इसी दौरान गंभीर ने 'जन रसोई अभियान' भी शुरू किया. इस अभियान से पूर्वी दिल्ली के गरीबों को सिर्फ एक रुपये में भरपेट खाना मिलता है. इस अभियान के लॉन्च के दौरान गंभीर फाउंडेशन ने बताया था कि ये इसमें सरकार का कोई समर्थन नही है. गंभीर अपने पैसों से ये चला रहे हैं.
इन तमाम चीजों के साथ गंभीर क्रिकेट की दुनिया में भी सक्रिय हैं. IPL2020 और IPL2021 में कमेंट्री करने के बाद गौतम IPL2022 में एक नए रूप में नजर आए. गंभीर बतौर मेंटॉर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खेमे में दिखे. एक बार फिर वही सवाल खड़े हुए. एक सांसद क्यों पैसे कमा रहा है? क्या उन्हें लोगों की सेवा नही करनी चाहिए? वो IPL में क्या कर रहे हैं?
लोगों ने कहना शुरू किया कि गौतम गंभीर भाजपा के सांसद होते हुए क्यों IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर के रूप में काम कर रहे हैं. क्या उन्हें अपने क्षेत्र में रहकर अपने लोगों के लिए काम नही करना चाहिए? और अब गंभीर ने इस पर जवाब दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने कहा कि वो इसलिए पैसे कमाते हैं कि लोगों की सेवा कर सकें. गंभीर ने कहा,
‘एक महीने में 5000 लोगों को खाना खिलाने के 25 लाख रुपये लगते हैं. साल के 2.75 करोड़ रुपये हो गए. 25 लाख रुपये लगे हैं मुझे वो लाइब्रेरी बनाने में. ये MPLAD फंड से नही बने. MPLAD फंड से 5000 लोगों के लिए जन रसोई नही चल रही है. इन लोगों को खिलाने के लिए और लाइब्रेरी बनाने के लिए मुझे काम करना पड़ता है. मुझे कोई शर्म नही है ये कहने में कि हां मैं कमेंट्री करता हूं या IPL में काम करता हूं. पर उसके पीछे एक बहुत बड़ा मकसद है.’
गंभीर ने जन रसोई के साथ-साथ दिल्ली में पांच लाइब्रेरी बनाने का भी लक्ष्य रखा है. और इन सबके बीच लखनऊ की IPL टीम की बात करें तो उनका डेब्यू सीजन यादगार रहा. केएल राहुल की अगुवाई में इस टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. प्लेऑफ में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा.
लियोनल मेसी के सामने इटली की एक ना चली