गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). इंडियन टीम के पूर्व ओपनर अक्सर अपने बयानों को लेकरचर्चा में रहते हैं. खासकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (ViratKohli) को लेकर दिए गए बयानों को लेकर. ऐसा माना जाता है कि गंभीर अक्सर इन दोनोंखिलाड़ियों की आलोचना करते हैं. लेकिन एशिया कप फाइनल (Asia cup final) मैच के बादगंभीर ने धोनी को लेकर जो कहा है, वो सुन इंडियन क्रिकेट फैन्स खुश हो जाएंगे.देखें वीडियो.