विराट कोहली को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर सभी क्रिकेटिंग दिग्गजअपनी-अपनी राय रख रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी कोहली के बारेमें कुछ कहा है. गंभीर का कहना है कि कप्तानी ना रहने से विराट एक बल्लेबाज़ के तौरपर और भी खतरनाक होकर सामने आ सकते हैं. उनका मानना है कि कप्तानी का एक अलग हीदबाव होता है जिसके हटने से व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोहली के बल्ले से खूब सारे रननिकलेंगे. देखें वीडियो.