The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gabba test Ajinkya Rahane recalls how Rohit Sharma got mad over Shardul Thakur for playing a rash shot

'मैच खत्म होने दे... बताता हूं इसको.' चलते मैच में किस पर भड़के रोहित शर्मा?

अब सामने आया गाबा टेस्ट का क़िस्सा.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फोटो - AFP)
pic
गरिमा भारद्वाज
19 जून 2022 (Updated: 24 जून 2022, 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्दुल ठाकुर. साल 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के हीरोज में से एक. शार्दुल ने इस सीरीज के आखिरी टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी की थी. गाबा में खेले गए इस डिसाइडर मैच की पहली पारी में शार्दुल और सुंदर ने 123 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. लेकिन दूसरी पारी में शार्दुल महज़ दो रन बनाकर आउट हो गए थे. और उनके आउट होने के तरीके से भड़के टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे से कहा था- ‘मैच खत्म होने के बाद मैं इसको सबक सिखाऊंगा’.

एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में इस क़िस्से का ज़िक्र करते हुए उस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने बताया,

‘वॉशिंगटन के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे. रोहित ने उनसे कहा, ये आपका मौका है हीरो बनने कहा. रोहित की बात पर शार्दुल ने सिर्फ सर हिलाया.’

और फिर बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल छक्का लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. इसी बात का ज़िक्र करते हुए आर. अश्विन ने कहा,

‘जब वह (शार्दुल) मैदान में जाने वाले थे. तब रोहित बोले, शार्दुल, फिनिश कर के आना. यही शब्द उन्होंने कहे थे. और मैं शार्दुल को पूरी तरह से समझ रहा था. उन्होंने सोचा होगा, जैसे रवि भाई ने 2011 वर्ल्ड कप के वक्त कहा था, धोनी ने छक्का लगाया औप वर्ल्ड कप जीत लिया. तो शार्दुल के दिमाग में, उन्होंने ये मोमेंट प्लान कर लिया होगा, कमेंटरी, किताब, मूवी और सब कुछ. तो शार्दुल छक्के के लिए गए. वह शॉट शॉर्ट स्क्वॉयर लेग की तरफ गया और वह आउट. और अंदर बैठे सब लोग ऐसे थे कि ‘आप क्या कर रहे है’?

शार्दुल के शॉट लगाकर आउट होने पर रहाणे ने कहा,

‘रोहित मेरे साइड में बैठे थे. वह बोले, ‘मैच को खत्म हो जाने दो, हमें जीतने दो, मैं उसको सबक सिखाऊंगा.’ मैंने कहा, ‘भूल जाओ, हम देखेंगे जब मैच खत्म हो जाएगा.’

बताते चलें कि शार्दुल ठाकुर के इस तरह से आउट हो जाने के बावजूद टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट मुकाबला जीत लिया था. और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में दूसरी बार हराया.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतर रहे थे तो रहाणे ने क्या कहा?

Advertisement