The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • G Sathiyan defeats World No. 6 Jorgic Darko in 4 sets, to face China's Chen Yuanyu next in WTT Contender

टेबल टेनिस: साथियान ने वर्ल्ड नंबर छह को हराकर जगाई उम्मीदें!

जी साथियान ने यूरोपियन चैंपियन जॉर्जिक डार्को को चार सेट्स में हराया.

Advertisement
G Sathiyan
मैच जीतने के बाद जी साथियान (Courtesy: WTT)
pic
पुनीत त्रिपाठी
17 जून 2022 (Updated: 17 जून 2022, 01:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टेबल टेनिस खिलाडी जी. साथियान ने वर्ल्ड नंबर छह खिलाड़ी को हराकर कमाल कर दिया है. साथियान की ये जीत क्रोएशिया में चल रहे WTT कंटेंडर टूर्नामेंट के दौरान आई. साथियान ने जॉर्जिक डार्को को 6-11, 12-10, 11-9, 12-10 से हराया. डार्को मौजूदा समय में यूरोपियन चैंपियन भी हैं. इस टूर्नामेंट में डार्को सेकंड सीड थे. मैच के अंदर साथियान ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और अपने प्लान्स को अच्छे से लागू किया. वर्ल्ड रैंकिंग्स में डार्को की छठी पोज़ीशन के मुकाबले साथियान की रैंकिंग 34 है.

आपको ये भी बता दें कि साथियान ने अपने करियर में दूसरी बार किसी टॉप-10 प्लेयर को हराया है. इसके पहले साथियान ने टोमाकाज़ु हरिमोतो को हराया था. तब हरिमोतो वर्ल्ड नंबर पांच हुआ करते थे. साथियान ने हरिमोतो को 2019 के एशियन चैंपियनशिप्स के दौरान हराया था. क्रोएशिया में डार्को को हराने के बाद साथियान ने एक ट्वीट में लिखा -

अटैक करते हुए मैंने वर्ल्ड नंबर 6 और यूरोपियन चैंपियन जॉर्जिक डार्को को 3-1 से WTT कंटेंडर में हरा दिया. ये टूर्नामेंट क्रोएशिया के जाग्रेब में खेला जा रहा है. 

इस ट्वीट में साथियान ने अपने कोच रमन सुब्रमण्यम का धन्यवाद दिया. साथियान के कोच रमन भारत के लिए ओलम्पिक्स में खेल चुके हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रॉफी भी जीत चुके हैं. भारत सरकार की तरफ से रमन को अर्जुना अवार्ड भी मिला है.

साथियान की ऐतिहासिक जीत पर कोच रमन ने लिखा - 

साथियान ने वर्ल्ड नंबर 6 को हराया. कमाल का मैच रहा. स्ट्रैटेजी पूरी तरह से काम कर गई. साथियान ने प्लान पर यकीन किया और हिम्मत के साथ खेला.

साथियान 28 जुलाई को शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का भी हिस्सा होंगे. इंडियन मेन्स टीम में उनका साथ शरत कमल, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी देंगे. WTT कंटेंडर में साथियान का अगला मैच चीन के चेन युआनयू से होगा. साथियान ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन मेडल्स जीते थे. मेन्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने के बाद साथियान ने मेन्स टीम के साथ गोल्ड मेडल भी जीता था. इंडियन फ़ैन्स चाहेंगे कि साथियान अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखें और अगले महीने शुरू होने वाले बर्मिंघम गेम्स में फिर ढेर सारे मेडल्स जीतें. 

Advertisement