क़िस्सा फुटबॉल के सबसे भाग्यशाली बच्चे के पिता का, जो मेसी का बेस्ट फ्रेंड है!
2008 चीन ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को हराया. इसमें अगुएरो ने दो गोल मारे थे.

साल 2008 का 19 अगस्त. बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में ब्राज़ील और अर्जेंटीना आमने-सामने थे. जो जीतता, वो 2008 चीन ओलंपिक्स के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेता. टीम में लियोनल मेसी और आन्हेल डि मरिया के साथ एक बीस साल का लड़का भी खेल रहा था. वो लड़का, जो आगे चलकर मेसी का बेस्ट फ्रेंड बना. वो लड़का जिसने अर्जेंटीना के टॉप टियर में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया था. ये मैच फंसा हुआ था. पहले हाफ में एक भी गोल नहीं आया था. ब्राजील के लिए रोनाल्डीनियो और एंडरसन पिच पर जादू बिखेर रहे थे.
और फिर दूसरे हाफ में सर्जियो अगुएरो नाम के इसी लड़के ने दो गोल मार, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. एल्बीसेलेस्टे यानी अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने फाइनल में नाइजीरिया को 1-0 से हराकर लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता था. इस जीत में सर्जियो कुन अगुएरो ने अहम भूमिका निभाई थी. और आज, उनके बर्थडे के मौके पर हम सुनाएंगे अगुएरो की कहानी.
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के पास एक झुग्गी में आज ही के दिन साल 1988 में अगुएरो का जन्म हुआ. उनके पिता टैक्सी चलाते थे. परिवार में पैसे की तंगी थी. इन झुग्गियों में 60,000 लोग रहते हैं, जिनमें से आधे लोग ड्रग्स की लत के शिकार थे. विला इटाली नाम की इस जगह में ड्रग्स चॉकलेट जैसे आम थी. इस माहौल के बारे में अगुएरो ने आगे चलकर बताया था,
‘जिंदगी बहुत मुश्किल थी. उस इलाके में बहुत चोरी होती थी. वो मेरे लिए बहुत बुरा दौर था. मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई भी दोस्त अभी अपने घर पर होगा. सब जेल में बंद हैं. मैं वहां से नहीं निकलता तो न जाने मेरा क्या होता. फुटबॉल ने मुझे बचाया.’
आगे चलकर अगुएरो ने पहली बार अपने पसंदीदा कल्ब इंडिपेंडिएंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. सिर्फ 15 साल 35 दिन की आयु में अगुएरो ने अपना डेब्यू किया. फास्ट फॉरवर्ड टू 2006. स्पेन के दिग्गज क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने अगुएरो को 20 मिलियन यूरो में खरीदा. मैड्रिड के लिए 175 मैच खेलकर अगुएरो ने 74 गोल दागे. इसके बाद उन्हें इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने खरीदा. अगुएरो इस क्लब के लिए लेजेंड साबित हुए. यहां उन्होंने ऐसा खेल दिखाया कि 13 मई 2022 को सिटी के सामने उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया.
2008 में अगुएरो की शादी डिएगो माराडोना की सबसे छोटी बेटी जिआनिना माराडोना से हुई. जिआनिना और अगुएरो को 2009 में बेटा हुआ. नाम, बेंजामिन. इस लड़के की कहानी भी कमाल की है. दादा के रूप में डिएगो माराडोना, बाप के रूप में सर्जिओ ख़ुद और गॉडफादर के रूप में बेंजामिन को मिला दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर- लियोनल मेसी. तो ये कहना अतिशयोक्ति नही होगी कि बेंजामिन दुनिया के सबसे भाग्यशाली बच्चे हैं.
अगुएरो पर लौटें तो उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के साथ कई टाइटल्स जीते. 2011 से 2021 के बीच अगुएरो ने पांच प्रीमियर लीग, दो एफए कप और छह फुटबॉल लीग (EFL) टाइटल जीते. अर्जेंटीना के लिए 2008 में ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद अगुएरो ने 2021 में नेशनल टीम के साथ कोपा अमेरिका ट्रॉफी जीती. बताते चलें कि 2014 में अर्जेंटीना की टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. अगुएरो उस टीम का भी हिस्सा थे.
सिटी के बाद अगुएरो ने एक बार फिर स्पेन का रुख़ किया और एफसी बार्सिलोना जॉइन किया. पर ये सफर ज्यादा लंबा नहीं चला. सिर्फ चार मैच खेलने के बाद अगुएरो को कार्डिएक अरीथमिया की समस्या हो गई. कार्डिएक अरीथमिया एक ऐसा रोग है जिसमें दिल की धड़कनें या तो ज्यादा तेज या ज्यादा धीमी हो जाती हैं. फुटबॉल प्लेयर्स के लिए इसे बहुत जोखिम भरा माना जाता है. इसे देखते हुए अगुएरो ने 15 दिसंबर 2021 को फुटबॉल को अलविदा कह दिया.
ब्रेट ली को किस पाकिस्तानी बोलर की याद दिलाते हैं उमरान मलिक?