इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल फाफ डू प्लेसी ने लिया संन्यास
संन्यास के पीछे की वजह भी बताई.
Advertisement

फाफ डू प्लेसी IPL 2020 के सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के इनफॉर्म बल्लेबाज़ थे. फोटो: ICC Twitter
फाफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा,
''मुझे अंदर से महसूस हो रहा है, ज़िन्दगी के नए चैप्टर की तरफ बढ़ने के लिए ये सही समय है. खेल के सभी फॉर्मेट्स में अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है.''
डू प्लेसी ने आगे लिखा,
''15 साल पहले अगर कोई ये कहता कि मैं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करूंगा और 69 टेस्ट मैच खेलूंगा. तो मैं इसका बिल्कुल भी यकीन नहीं करता.''फाफ डू प्लेसी ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद वो लगभग आठ साल तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेले. लेकिन हाल में पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ फाफ डू प्लेसी के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज़ रही. इस सीरीज़ में उन्होंने 10, 23, 17, और 5 के स्कोर बनाए.
अपने इस लंबे टेस्ट करियर में फाफ ने 40.02 के औसत से 10 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 4163 रन बनाए. इस दौरान उनके करियर का बेस्ट टेस्ट स्कोर पिछले साल दिसंबर के महीने में श्रीलंका के खिलाफ आया. जब वो अपने एकमात्र दोहरे शतक से एक रन से चूक गए.
अपने करियर के दौरान फान ने कुल 36 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की. इसके अलावा वो लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान भी बने रहे.
फाफ डू प्लेसी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. इस साल भी वो धोनी की टीम में नज़र आएंगे.