क्रिकेट से रिटायर हुए कर्नाटक को लगातार दो रणजी ट्रॉफी जिताने वाले विनय कुमार
अब नहीं दौड़ेगी दावनगेरे एक्सप्रेस.
Advertisement

R Vinay Kumar Retire हो गए (ट्विटर से साभार)
'25 साल तक लगातार दौड़ने और क्रिकेटिंग लाइफ के कई सारे स्टेशंस पार करने के बाद आज, दावनगेरे एक्सप्रेस आखिरकार एक स्टेशन पर आई जिसका नाम 'रिटायरमेंट' है. बहुत सारे मिलेजुले इमोशंस के साथ, मैं आर विनय कुमार, इंटरनेशनल और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं. यह आसान फैसला नहीं है, हालांकि, हर स्पोर्ट्सपर्सन के जीवन में एक वक्त आता है जब उसे ये लेना ही पड़ता है.'
विनय कुमार ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा कि वह सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स के साथ खेलकर खुद को खुशनसीब मानते हैं. उन्होंने कहा,Thankyou all for your love and support throughout my career. Today I hang up my boots. 🙏🙏❤️ #ProudIndian pic.twitter.com/ht0THqWTdP
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) February 26, 2021
'अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, MS धोनी, विरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ खेलकर मेरा क्रिकेट खेलने का अनुभव काफी बेहतर हुआ. मैं खुशनसीब था कि मुंबई इंडियंस में सचिन तेंडुलकर मेरे मेंटॉर थे.'
विनय कुमार ने साल 2004-05 सीजन में कर्नाटक के लिए अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. वह जल्दी ही कर्नाटक के लीड पेसर बन गए थे. साल 2007-08 सीजन में वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. इस परफॉर्मेंस के बाद उन्हें IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. 37 साल के विनय RCB के अलावा कोच्चि टस्कर्स केरला, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के साथ भी रहे हैं. 139 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 504 विकेट्स के साथ 3311 रन भी हैं. जबकि 141 लिस्ट ए मैचो में उन्होंने 225 विकेट लेने के साथ 1198 रन भी बनाए हैं. 181 T20 मैचों में विनय ने 194 विकेट लिए हैं.Just in: Indian fast bowler R Vinay Kumar has announced his retirement from international and first-class cricket pic.twitter.com/NuGzLHn2vU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 26, 2021