The Lallantop
Advertisement

जब रन बनाना होता है तो आउट हो जाते हैं... कोहली-रोहित और राहुल की बैटिंग पर भड़के कपिल!

पूर्व भारतीय कप्तान ने T20 क्रिकेट में इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
KAPIL ROHIT AND VIRAT (PTI)
कपिल ने लगाई तीनों की क्लास (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
6 जून 2022 (Updated: 6 जून 2022, 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल. ये तीनों खिलाड़ी अभी भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ माने जाते हैं. ये तीनों ही दुनिया की किसी बोलिंग लाइन अप की लाइन लेंथ बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं. आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि ये तीनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से कितने खतरनाक साबित होते रहे हैं.

हालांकि इन बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बावजूद ये तीनों बल्लेबाज़ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने T20 क्रिकेट में इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. 

तीनों खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा

कपिल देव ने इन तीनों खिलाड़ियों को खेलने के अप्रोच पर सवाल उठाए हैं. कपिल देव ने कहा कि आपको बड़े रनों की जरूरत होती है तो तीनों आउट हो जाते हैं. एक YouTube चैनल से बात करते हुए कपिल ने कहा,

‘तीनों का नाम बहुत बड़ा है, ऐसे में उन पर काफी दबाव होता है जो नहीं होना चाहिए. आपको निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहिए. ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. जब हमें उनसे रन की उम्मीद होती है, ये आउट हो जाते हैं. जब तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है, तो ये आउट हो जाते हैं और इस वजह से दबाव बढ़ जाता है.'

राहुल को बदलाव की जरूरत

विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने राहुल के अप्रोच को लेकर सवाल उठाया है. कपिल ने कहा कि वो शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं. कपिल ने कहा,

‘’जब आप केएल राहुल के बारे में बात करते हैं, तो अगर पूरे 20 ओवर खेलकर आप 60 रन बनाकर वापस आते हैं, तो आप अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि राहुल को अप्रोच बदलने की जरूरत है.’

अप्रोच बदलने की जरूरत

साथ ही कपिल देव ने यह भी कहा कि अगर ये तीनों खिलाड़ी अपने बैटिंग अप्रोच को नहीं बदलते हैं, तो भारत को T20 क्रिकेट के लिए और बल्लेबाजों को तैयार करना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि तीनों ही खिलाड़ियों को बैटिंग अप्रोच बदलना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना चाहिए. एक बड़े खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि उसका बड़ा इम्पैक्ट हो. सिर्फ नाम बड़ा होने से कुछ नहीं होता है. आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’

पिछले साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप पर टिकी हुई है. ऐसे में इन टॉप-3 बल्लेबाज़ों से टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी. अगर इन खिलाड़ियों के बैटिंग अप्रोच में बदलाव नहीं आया, तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

क्रिकेट को अब फुटबॉल के रास्ते ले जाने चाहते हैं रवि शास्त्री

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement