The Lallantop
Advertisement

DRS ने दिया ज़ैम्पा को 'धोखा', तो ऑस्ट्रेलियन ये क्या करने लगे!

ऐसे तो नहीं करना चाहिए था.

Advertisement
Marnus - Adam Zampa  england vs Australia
मार्नस-एडम ज़ैम्पा (फोटो - सोशल मीडिया)
pic
गरिमा भारद्वाज
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 02:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खत्म हो गर्ई है. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियन टीम ने इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप कर दिया. इन ख़बरों के बीच अब आपको तीसरे मुकाबले में हुए एक मज़ेदार वाकए के बारे में बताते है. इस वाकए में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मार्नस लाबुशेन, साथी स्पिनर एडम ज़ैम्पा के साथ हुई ‘धोखाधड़ी’ पर खुश होते दिख रहे हैं.

दरअसल, ये बात मैच के 30वें ओवर की है. इस दौरान एडम ज़ैम्पा गेंदबाजी कर रहे थे. पहली दो गेंदों पर एक-एक रन देने के बाद लियम डॉसन क्रीज पर आए. और उन्होंने ज़ैम्पा की गेंद को पैडल स्वीप करने का मन बनाया. लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ. और ऐसा होते ही गेंदबाज ने LBW की अपील कर दी.

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी रिव्यू ले लिया. और जब रिव्यू बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, तो पता चला कि गेंद ऑफ स्टम्प को मिस कर रही थी. ये रिव्यू देखकर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ. गेंदबाजी कर रहे ज़ैम्पा शॉक्ड हो गए, मानो उनके साथ धोखा हो गया हो. लेकिन लाबुशेन इस रिव्यू पर हंसते रहे. और अब लाबुशेन समेत बाकी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स का रिएक्शन वायरल है.

# सीरीज़ में क्या हुआ?

अब एक छोटा-सा रीकैप हम आपको इस सीरीज़ का भी दे देते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ 17 नवंबर से शुरू हुई थी. सीरीज़ का पहला मैच एडिलेड में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर, इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था.

टीम के लिए दाविद मलान के 134 के अलावा कोई और खिलाड़ी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. इंग्लैंड की पारी 287 रन पर खत्म हुई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. दोनों टीम्स ने दूसरा मैच सिडनी में खेला. इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता लेकिन इस बार पहले बल्लेबाजी की.

और स्टीव स्मिथ के 94 रन की मदद से 50 ओवर में 280 रन बनाए. जवाब में, इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवर में 208 रन पर सिमट गई. इसके बाद मेलबर्न में हुए आखिरी मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया. बारिश से प्रभावित हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 355 रन बनाए थे. इस स्कोर का पीछा करते हुए, इंग्लैंड 142 रन पर सिमट गई.

सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने में दस साल क्यों लग गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement