इंग्लिश पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंधे ऑस्ट्रेलियन टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस
क्या करती हैं कमिंस की गर्लफ्रेंड?

पैट कमिंस (Pat Cummins). ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम के कप्तान. कमिंस शादी के बंधन में बंध गए हैं. कमिंस ने अपनी पार्टनर बेकी बोस्टन (Becky Boston) के साथ शादी रचा ली है. लंबे वक्त तक रिलेशनशिप मे रहने के बाद कमिंस ने अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया. पैट और बेकी ने न्यू साउथ वेल्स राज्य की एक कोस्टल सिटी बार्यन बे में शादी की.
करीब छह साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी. दोनों आठ साल से रिलेशनशिप में थे, और दोनों का एक नौ महीने का बेटा भी है. दोनों की शादी साल 2020 में ही होने वाली था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनकी शादी टल गई थी. कमिंस ने खुद ट्वीट कर अपनी शादी की जानकारी दी है.
# कमिंस से 3 साल बड़ी है उनकी पत्नीकमिंस की पत्नी बेकी बोस्टन उनसे क़रीब तीन साल बड़ी हैं. बेकी इंग्लैंड की रहने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. और अपना एक ऑनलाइन स्टोर चलाती हैं. जहां महंगे फर्नीचर मिलते हैं. साल 2013-14 में दोनों की मुलाकात इंग्लैंड के यॉर्कशर में हुई थी. जिसके बाद से दोनों डेट कर रहे थे. करीब छह साल तक साथ रहने के बाद कमिंस ने अपनी पार्टनर को प्रपोज किया था. फिर उसी साल जून, 2020 में दोनों ने सगाई की थी.
# शादी से पहले बन चुके हैं पितासगाई के कुछ समय बाद 2020 में ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन फिर कोरोना महामारी आ गई. जिसके बाद इनकी शादी की डेट लगातार टलती रही. साल 2021 के अक्टूबर के महीने में पैंट कमिंस पिता बने थे. 8 अक्टूबर को उनके बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने एल्बी रखा. इन दोनों की शादी के दौरान उनका बच्चा भी मौजूद था.
द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस की शादी में कई दिग्गज खिलाड़ी शरीक हुए थे. उनकी शादी में मिचल स्टार्क, नाथन लॉयन, ट्रेविस हेड और जोश हेज़लवुड मौजूद रहे. ट्रेविस हेड और नाथन लॉयन यहां अपनी-अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे.
# ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं कमिंसपैट कमिंस को टिम पेन के कप्तान पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. कमिंस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 199 और वनडे क्रिकेट में कुल 120 विकेट हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज़ में 4-0 से मात दी थी.
कॉमनवेल्थ खेलों मे जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड