इंडिया के खिलाफ़ खेलने से पहले मलान और वुड पर बड़ी अपडेट दे गए जॉस बटलर!
बैकफुट पर है इंग्लैंड.

T20 वर्ल्ड कप में 10 नवंबर को इंग्लैंड और भारत की टीम आमने-सामने होंगी. हालांकि इस बड़े मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम मुश्किलों में घिर गई है. टीम के दो स्टार प्लेयर दाविद मलान और मार्क वुड चोटिल हो गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों का सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. टीम के कप्तान जॉस बटलर ने इन खिलाड़ियों की चोट को लेकर अपडेट दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीम्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी. लेकिन वुड और मलान की चोट से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-12 ग्रुप A के आखिरी मुकाबले में मलान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं वुड के शरीर में अकड़न है. लेकिन ये खिलाड़ी सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं? मैच से एक दिन पहले इसको लेकर बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया है.
बटलर के मुताबिक ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, ये बात मैच के दिन ही पता चल पाएगी. उन्होंने कहा,
‘मलान और वुड, दोनों का खेलना निश्चित नहीं है. मैच के दिन इन दोनों की कंडीशन देखकर ही हम फैसला करेंगे. हम उन्हें पूरा समय देने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपनी मेडिकल टीम पर पूरा भरोसा है. हम चाहते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी फिट रहें. हमें हर खिलाड़ी के ऊपर पूरा भरोसा है. जब हम पाकिस्तान दौरे पर गए थे, तो हमने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया था.’
मलान के सही समय पर फिट नहीं होने की स्थिति में टीम में फिल साल्ट को मौका दिया जाएगा. इसे लेकर बटलर ने कहा,
‘फिल बढ़िया माइंडसेट वाले खिलाड़ी हैं, खासकर T20 इंटरनेशनल में. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी नजर टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने पर होती है. बिग बैश लीग में वो एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा रहे हैं और इस वजह से वो इस वेन्यू को अच्छी तरह से जानते हैं. और उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा.’
मार्क वुड की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में खेले गए चार मैच में नौ विकेट झटके हैं. जबकि उन्होंने लगातार 150kmph की रफ्तार से बोलिंग की है, जो बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बनी है. ऐसे में उनका टीम में नहीं होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वहीं मलान ने इस सीजन में चार मैच खेले हैं, जिनकी तीन पारियों में उनके नाम 56 रन हैं.
# T20I वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम:जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, दाविद मलान, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: लियम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.
रोहित शर्मा की चोट भारत को वर्ल्ड कप जीतने से रोक देगी?