The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • England and new zealand players paid truibute to shane warne during lords test, game paused for 23 seconds

शेन वॉर्न की याद में 23 सेकेंड तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा लॉर्ड्स

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 23वें ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया और वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया गया.

Advertisement
Tribute to warne (Twitter)
कलाई के जादूगर को दी गई श्रद्धाजंली (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
3 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 10:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शेन वॉर्न. पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर को इस दुनिया से गुजरे लगभग 3 महीने हो चुके हैं. लेकिन अभी भी क्रिकेट जगत उन्हें भूल नहीं पा रहा है. चाहे वो IPL हो या लीग क्रिकेट, वॉर्न को अलग-अलग तरह से श्रद्धांजलि दी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर पूरी दुनिया में उनको अलग-अलग तरीके से याद किया जा रहा है.

गुरुवार, 3 मई को ऐसा ही एक वाक्या लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भी देखने को मिला. इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पहले दिन के मुकाबले को कुछ देर के लिए अचानक रोक दिया गया. जिसके बाद इस दिवंगत महान स्पिनर को याद किया गया.
 

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम

मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 23वें ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया. मुकाबला 23 सेकंड के लिए रोका गया और वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया गया. दरअसल शेन वॉर्न का 23 नंबर से गहरा लगाव था. वो 23 नंबर की जर्सी ही पहनते थे. इसी वजह से 23 ओवर के बाद मैच रोका गया और 23 सेकंड तक तालियां बजाई गईं. इस दौरान तमाम खिलाड़ी और अंपायर खड़े होकर ताली बजाते नजर आए. वहीं फैन्स ने भी अपनी-अपनी सीट से खड़े होकर तालियां बजाईं. इस मुकाबले के दौरान बिग स्क्रीन पर एक वीडियो क्लिप चलाया गया जिसकी हेडिंग ‘रिमेम्बरिंग शेन वॉर्न’ थी.

कॉमेंट्री बॉक्स का नाम बदला

वैसे तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी जगजाहिर है. लेकिन शेन वार्न को इंग्लैंड में भी उतने ही प्यार से याद किया गया जितना कि ऑस्ट्रेलिया में. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की तरफ से शेन वॉर्न को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया गया और ग्राउंड के कमेंट्री बॉक्स का नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान के नाम पर कर दिया गया. लॉर्ड्स कमेंट्री बॉक्स को अब ‘द शेन वॉर्न कमेंट्री बॉक्स’ के नाम से जाना जाएगा. 

शेन वॉर्न ने इसी साल 4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया था. 52 साल की उम्र में थाईलैंड में उनका निधन हुआ था. अपनी कलाई की जादूगरी के लिए मशहूर वॉर्न को होटल के रूम में ही दिल का दौरा पड़ा था. वो थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 708 विकेट हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन रहा था. उन्होंने 36 टेस्ट मैच में कुल 195 विकेट हासिल किए थे.

वीडियो: लियोनल मेसी के सामने इंग्लैंड की एक ना चली

Advertisement