The Lallantop
Advertisement

एक कविता रोज: उतनी दूर मत ब्याहना बाबा

आज पढ़िए निर्मला पुतुल की कविता.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
7 जून 2016 (Updated: 7 जून 2016, 08:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
निर्मला पुतुल एक जाना-माना नाम है, कविता के साथ-साथ सोशल वर्क के लिए भी. निर्मला झारखंड से आती हैं, और वहां के आदिवासियों की समस्याएं इनके लेखन में दिखती हैं. विस्थापन, पलायन, उत्पीड़न और जेंडर की समस्याएं इनकी कविताओं में खूब दिखाई पड़ती हैं. आज पढ़िए इनकी एक कविता.
  बाबा! मुझे उतनी दूर मत ब्याहना जहां मुझसे मिलने जाने ख़ातिर घर की बकरियां बेचनी पड़ें तुम्हें मत ब्याहना उस देश मेंजहाँ आदमी से ज़्यादा ईश्वर बसते हों जंगल नदी पहाड़ नहीं हों जहां वहाँ मत कर आना मेरा लगन वहाँ तो कतई नहीजहाँ की सड़कों परमान से भी ज़्यादा तेज़ दौड़ती हों मोटर-गाडियाँऊँचे-ऊँचे मकान और दुकानें हों बड़ी-बड़ी उस घर से मत जोड़ना मेरा रिश्ता जिस घर में बड़ा-सा खुला आँगन न हो मुर्गे की बाँग पर जहाँ होती ना हो सुबह और शाम पिछवाडे से जहाँ पहाड़ी पर डूबता सूरज ना दिखे मत चुनना ऐसा वर जो पोचाई और हंडिया में डूबा रहता हो अक्सर काहिल निकम्मा हो माहिर हो मेले से लड़कियाँ उड़ा ले जाने में ऐसा वर मत चुनना मेरी ख़ातिर कोई थारी लोटा तो नहीं कि बाद में जब चाहूँगी बदल लूँगीअच्छा-ख़राब होने पर जो बात-बात में बात करे लाठी-डंडे की निकाले तीर-धनुष कुल्हाडी जब चाहे चला जाए बंगाल, आसाम, कश्मीर ऐसा वर नहीं चाहिए मुझे और उसके हाथ में मत देना मेरा हाथ जिसके हाथों ने कभी कोई पेड़ नहीं लगाया फसलें नहीं उगाई जिन हाथों ने जिन हाथों ने नहीं दिया कभी किसी का साथ किसी का बोझ नही उठाया और तो औरजो हाथ लिखना नहीं जानता हो "ह" से हाथउसके हाथ में मत देना कभी मेरा हाथ ब्याहना तो वहाँ ब्याहना जहाँ सुबह जाकर शाम को लौट सको पैदल मैं कभी दुःख में रोऊँ इस घाट तो उस घाट नदी में स्नान करते तुम सुनकर आ सको मेरा करुण विलाप... महुआ का लट और खजूर का गुड़ बनाकर भेज सकूँ सन्देश तुम्हारी ख़ातिर उधर से आते-जाते किसी के हाथ भेज सकूँ कद्दू-कोहडा, खेखसा, बरबट्टी, समय-समय पर गोगो के लिए भी मेला हाट जाते-जातेमिल सके कोई अपना जोबता सके घर-गाँव का हाल-चाल चितकबरी गैया के ब्याने की ख़बरदे सके जो कोई उधर से गुजरतेऐसी जगह में ब्याहना मुझे उस देश ब्याहना जहाँ ईश्वर कम आदमी ज़्यादा रहते हों बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हों जहाँ वहीं ब्याहना मुझे! उसी के संग ब्याहना जोकबूतर के जोड़ और पंडुक पक्षी की तरहरहे हरदम साथघर-बाहर खेतों में काम करने से लेकररात सुख-दुःख बाँटने तक चुनना वर ऐसा जो बजाता हों बाँसुरी सुरीली और ढोल-मांदर बजाने में हो पारंगत बसंत के दिनों में ला सके जो रोज़मेरे जूड़े की ख़ातिर पलाश के फूल जिससे खाया नहीं जाए मेरे भूखे रहने पर उसी से ब्याहना मुझे. *** (ज्ञानपीठ प्रकाशन से साभार)
अगर आप भी कविता/कहानी लिखते हैं, और चाहते हैं हम उसे छापें. तो अपनी कविता/कहानी टाइप करिए, और फटाफट भेज दीजिए lallantopmail@gmail.com पर. हमें पसंद आई, तो छापेंगे.
'एक कविता रोज' की दूसरी कविताएं पढ़ने के लिए नीचे बने 'एक कविता रोज' टैग पर क्लिक करिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement