The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dushman Mulk to love is eminent how PCB chief Zaka Ashraf changed his stance on India ODI World Cup

दुश्मन मुल्क़ से प्यारे लोग... कुछ घंटों में कैसे बदले पाकिस्तानी ज़का अशरफ़ के बोल?

भारत के लोगों को बधाई दे रहे अशरफ़.

Advertisement
Zaka Ashraf, Babar Azam, World Cup
ज़का अशरफ़ के बयान अपनी ही टीम को परेशान कर देंगे (फ़ाइल, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 10:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'हमने नए कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ प्लेयर्स के प्रति अपनी मोहब्बत जता दी है. इतिहास में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इतने पैसे नहीं मिले. मेरा मक़सद ये है कि हमारे जितने प्लेयर्स हैं उनका मोराल अप होना चाहिए, जब ये किसी दुश्मन मुल्क़ में खेलने जाएं, या कहीं भी जाएं जहां कंपटिशन हो रहा है.'

ये मोहब्बत भरे शब्द बोले थे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चला रहे ज़का अशरफ़ ने. इधर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत पहुंची, उधर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल होते वीडियो को देख रहे लोगों के साथ ज़का ने भी भारत में पाकिस्तानी टीम का स्वागत देखा. और फिर कुछ कहा. ज़का बोले,

'वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मिला बेहतरीन रिसेप्शन दिखाता है, कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के क्रिकेटर्स से कितना प्यार करते हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर मिले रिसेप्शन में ये प्यार साफ़ दिख रहा था. मैं ऐसा रिसेप्शन अरेंज करने के लिए भारत के लोगों को बधाई देता हूं.'

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के महारथी: रोहित शर्मा से 70 रन कम थे, फिर भी MVP कैसे बन गए केन विलियमसन?

ज़का ने आगे कहा कि दोनों टीम्स मैदान पर दुश्मन नहीं, प्रतिस्पर्धी बनकर उतरेंगी. वह बोले,

'जब भी भारत और पाकिस्तान मैदान पर उतरते हैं, वो चिर-प्रतिद्वंद्वी बनकर उतरते हैं, दुश्मन नहीं. मुझे उम्मीद है कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को ऐसी ही गर्मजोशी मिलेगी और भारतीय फ़ैन्स पाकिस्तान की ओर से बेस्ट क्रिकेट देख पाएंगे.'

बता दें कि अपनी टीम के स्वागत से भावुक हुए पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने भी भारत के लोगों की तारीफ़ की. रिज़वान ने X पर लिखा,

'यहां के लोगों ने बेहतरीन स्वागत किया. सब कुछ बेहतरीन रहा. अगले डेढ़ महीनों के लिए उत्साहित हूं.'

इनके अलावा कप्तान बाबर आज़म और पेसर शाहीन शाह अफ़रीदी ने भी इस स्वागत पर खुशी जताई थी. दोनों ने इसके लिए भारतीय फ़ैन्स की तारीफ़ भी की थी. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने भारत में अपना पहला वॉर्म-अप मैच भी खेल लिया.

हैदराबाद में हुए इस मैच में पाकिस्तानी बैटर्स ने जमकर बैटिंग की. हालांकि, उनके ओपनर्स यहां फ़ेल रहे. लेकिन मिडल ऑर्डर ने बोलर्स को खूब धुना. कप्तान बाबर ने  84 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली. जबकि रिज़वान ने 94 गेंदों पर 103 रन बनाए. इनके बाद आए सऊद शक़ील ने सिर्फ़ 53 गेंदों पर 75 रन बना डाले.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार ने वनडे क्रिकेट में किया क्या है... सहवाग को नहीं लगता वर्ल्ड कप खेल पाएंगे सूर्या!

आग़ा सलमान 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे. शादाब खान ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए. इफ़्तिखार अहमद तीन गेंदों पर सात रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान ने 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 345 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के बोलर्स पाकिस्तान के आगे लगातार बैकफ़ुट पर दिखे. जिमी नीशम के सात ओवर्स में 59 रन बने. जबकि लॉकी फर्ग्युसन ने चार ओवर्स में 34 रन दिए. रचिन रविंद्र के आठ ओवर्स में 60 रन आए.

इसके अलावा भी दो वॉर्म-अप मैच थे. अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ्ऱीका के बीच हुआ मैच बारिश के चलते एक भी गेंद फ़ेंके बिना रद्द हो गया. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ़ हुए मैच में श्रीलंका की टीम 263 रन पर सिमट गई. टीम के लिए पतुम निसंका और धनंजय डि सिल्वा ने पचासे मारे.

वीडियो: बाबर आजम ने मैनेजमेंट के साथ अलग टीम चुनी, मैदान पर अलग ही उतार दी!

Advertisement