The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dinesh Karthik has a great chance to get selected for t20 WC, Sanjay manjrekar makes a huge statement.

पूर्व क्रिकेटर की ये सलाह मान T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने जा सकते हैं कार्तिक!

T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे DK?

Advertisement
Dinesha karthik
दिनेश कार्तिक (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). IPL 2022 से ही इस खिलाड़ी का नाम सबकी जुबां पर छाया हुआ है. कार्तिक ने IPL के दौरान की गई शानदार बल्लेबाज़ी से सबको अपना फैन बना लिया है. जिसके बाद से लगातार उनको आगामी T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने को लेकर आवाज बुलंद हो रही है.

कार्तिक ने IPL2022 में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. पहले साउथ अफ्रीका और अब आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज़ में कार्तिक टीम का हिस्सा है. वहीं कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने कार्तिक को आगामी T20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने की बात कही है. जिसमें नया नाम जुड़ गया है संजय मांजरेकर का.

कार्तिक के पास शानदार मौका

संजय मांजरेकर के मुताबिक दिनेश कार्तिक के पास ऑस्ट्रेलिया में आगामी T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने का अच्छा मौका है. NDTV से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा,

‘दिनेश कार्तिक के पास T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने का ये सुनहरा अवसर है. अगर कार्तिक आयरलैंड के खिलाफ़ T20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए वह मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और खासकर चौथे T20 मैच में दिनेश कार्तिक ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह दिखाता है कि इस बल्लेबाज के पास कितनी क्षमता है. T20 विश्व कप से पहले कुछ और मैच होंगे. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें सेलेक्टर्स को याद दिलाते रहना होगा कि उनमें अभी भी क्षमता है.’

मांजरेकर ने आगे कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर दिनेश कार्तिक जिस तरह से खेल रहे हैं, वह वाकई में क़ाबिले तारीफ है. मांजरेकर ने कहा,

‘इस उम्र में दिनेश कार्तिक जिस तरह से खेल रहे हैं, वह वाकई में क़ाबिले तारीफ है. मैंने पहले भी ट्वीट कर कहा है कि दिनेश कार्तिक T20 क्रिकेट में दुनिया के पहले खिलाड़ियों में से एक हैं, जो स्पेशल कैमियो (छोटी लेकिन आक्रामक पारी) खेलने के लिए जाने जाते हैं.’

शानदार फॉर्म में हैं कार्तिक

IPL 2022 से कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं. कार्तिक ने IPL के 16 मुकाबलों में 330 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 55 और स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ चार पारियों में उन्होंने 92 रन बनाए थे. जिसमें वो दो पारियों में नाबाद रहे थे. वहीं चौथे मुकाबले में उन्होंने 27 गेंदों पर 55 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement