'भाई वाट्सएप कर देता...', चहल की 'शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पर धनश्री ने कसा तंज
Yuzvendra Chahal और कोरियोग्राफर Dhanashree Verma का तलाक 2025 का सबसे चर्चित घटनाओं में से एक था. लेकिन, इस पूरे प्रकरण में जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा सबका ध्यान खींचा, वो थी कोर्ट की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट. धनश्री ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक 2025 का सबसे चर्चित घटनाओं में से एक था. लेकिन, इस पूरे प्रकरण में जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा सबका ध्यान खींचा, वो थी कोर्ट की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट. उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, ‘बी योर ओन शुगर डैडी’. यानी अपना खर्च खुद उठाओ. चहल ने बाद में इसे लेकर कहा कि यह उनका धनश्री को अंतिम संदेश था. अब, धनश्री ने इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो दिन उनके लिए कितना इमोशनल था.
धनश्री ने क्या कहा?'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बातचीत में धनश्री ने तलाक के दिन के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि तलाक कभी आसान नहीं होता और इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए. धनश्री ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले में मैच्योरिटी दिखाई और कोई ऐसा बयान नहीं दिया जिससे उनकी या चहल की फैमिली वैल्यूज को नुकसान पहुंचे. उन्होंने कहा,
मैं अपनी या उनकी फैमिली वैल्यूज को खराब नहीं करना चाहती थी. हमें सम्मान बनाए रखना था.
उस दिन को याद करते हुए धनश्री ने बताया कि वह मानसिक रूप से तैयार होकर गई थीं, लेकिन कोर्ट में वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगीं, जबकि चहल पहले ही बाहर चले गए थे. मीडिया से बचने के लिए धनश्री पिछले दरवाजे से निकलीं. गाड़ी में बैठकर वह इमोशनल स्ट्रेस के कारण कांप रही थीं. तभी उन्होंने अपना फोन चेक किया और देखा कि चहल की टी-शर्ट की तस्वीरें वायरल हो रही थीं.
चहल की टी-शर्ट पर रिएक्शन देते हुए धनश्री ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा,
अरे भाई, वाट्सएप कर देता. टी-शर्ट क्यों पहना?
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने फैसला किया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी और जिंदगी में आगे बढ़ेंगी. धनश्री ने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें समाज ने हमेशा सिखाया है कि शादी को बचाकर रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान उनके दिमाग में रिश्ते की सारी यादें आ रही थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने हर छोटे-बड़े मामले में चहल का साथ दिया था, इसलिए उनका भावुक होना स्वाभाविक था.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी हालात में किसी व्यक्ति का बिहेवियर उसके असली कैरेक्टर को दिखाता है. उन्होंने कहा,
आप उस खास दिन कैसा व्यवहार करते हैं, वह आपकी पर्सनालिटी को दिखाता है.
बताते चलें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी और दोनों 2025 में अलग हो गए. धनश्री ने यह भी कहा कि वह तलाक के बाद फिर से प्यार मिलने की उम्मीद रखती हैं, अगर उनकी किस्मत में कुछ अच्छा लिखा है.
वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता