The Lallantop
Advertisement

CWG 2022: 16 साल बाद मेडल लाने पर सहवाग, हरमनप्रीत और खेलमंत्री ने क्या कहा?

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

Advertisement
Indian Hockey Team wins bronze medal
भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल (फोटो: एपी)
7 अगस्त 2022 (Updated: 7 अगस्त 2022, 17:03 IST)
Updated: 7 अगस्त 2022 17:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women's Hockey) ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने शूटआउट में शानदार जीत हासिल की. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद CWG में कोई मेडल जीता है. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया. ओवरऑल ये भारतीय महिला हॉकी का कॉमनवेल्थ गेम्स का तीसरा मेडल है. इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2002 में गोल्ड और 2006 में सिल्वर जीता था.  

पहला क्वार्टर - 
इस मैच में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और न्यूजीलैंड को पहले मिनट से टक्कर दी. भारत ने पहले ही मिनट में गोल के लिए प्रयास किया. लेकिन गोल नहीं कर पाई. 10वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन यहां भी गोल नहीं हुआ. 11वें मिनट में भारत की संगीता कुमारी गोलपोस्ट के करीब पहुंच गईं. लेकिन वह गोल नहीं कर पाईं. 

दूसरा क्वार्टर -
दूसरे क्वार्टर में फिर दोनों टीम्स में कांटे की टक्कर दिखी. न्यूजीलैंड ने 27वें मिनट में अटैक किया लेकिन टीम को गोल नहीं मिला. इसके बाद भारत की सलिमा टेटे ने 29वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल दागकर भारत को बढ़ दिला दी. इस गोल के साथ भारत ने दूसरा क्वार्टर 1-0 की बढ़त के साथ खत्म किया.

तीसरा क्वार्टर -
इस क्वार्टर में कीवी खिलाड़ियों ने ज़ोर लगाया और उन्होंने भी एक गोल दागा और मैच में वापसी कर ली. लेकिन तभी भारत ने रिव्यू लिया और भारत का यह फैसला सही साबित हुआ और न्यूजीलैंड के गोल को खारिज कर दिया गया. इसके बाद भारत ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और इस क्वार्टर में भी किसी टीम का एक भी गोल नहीं हुआ.

चौथा क्वार्टर -
न्यूजीलैंड ने आखिरी क्वार्टर में एक के बाद एक अटैक किए और भारत को बैकफुट पर डाल दिया. भारत को 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस पर टीम गोल नहीं कर पाई. दो मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले और दोनों बार टीम गोल करने में नाकाम रही. भारतीय टीम मैच के अंतिम पल में 1-0 से आगे चल रही थी लेकिन आखिरी 30 सेकेंड से भी कम समय में उसने विरोधी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दे दिया. यह पेनल्टी स्ट्रोक में बदली और ओलीविया मेरी ने न्यूजीलैंड को बराबरी दिला दी जिसके बाद मुकाबला शूट आउट में पहुं गया.

शूटआउट में क्या हुआ?

शूटआउट की शुरुआत हुई न्यूजीलैंड के साथ. कीवी खिलाड़ी मेगन हल ने पहले ही शॉट में गोल कर न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत की ओर से संगीता कुमारी गोल करने से चूक गईं. अब बारी कीवी खिलाड़ी की थी और भारतीय गोलकीपर ने इस बार गोल बचा लिया. अब भारत की ओर से सोनिका आईं और उन्होंने इस बार गोल कर पेनल्टी शूटआउट में 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद आईं कीवी खिलाड़ी फिर से गोल से चूंक गईं. अब बारी थी भारत की, नवनीत कौर ने भारत की ओर से शूट आउट मुकाबले का दूसरा गोल दाग कर गेम में 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद कीवी खिलाड़ी अपने बाकी बचे दोनों शॉट मिस कर गईं और इसी के साथ भारत ने शूटआउट को 2-1 से जीत मुकाबले में जीत दर्ज की.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम के सफर की बात करें तो भारत ने पहले मैच से शानदार प्रदर्शन किया था. महिला टीम ने पहले ग्रुप मैच में घाना को 5-0 से हराया था. इसके बाद वेल्स को 3-1 से रौंदा. हालांकि मेज़बान इंग्लैंड के हाथों टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद बेहतरीन वापसी करते हुए भारत ने कनाडा को 3-2 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम के शानदार प्रदर्शन को सराहा है. इसी क्रम में वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम के ब्रॉन्ज जीतने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया,

‘शानदार, भारतीय लड़कियों ने कड़ी मेहनत से ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इसके लिए लड़कियों को बधाई. आप सबने जिस हौसले के साथ ये मुकाबला खेला वो देखने में सुखद था.’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी भारतीय हॉकी टीम की इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा,

‘चक दे इंडिया. सविता पुनिया और उनकी टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई.’

भारत के कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 

‘CWG 2022 में हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने क्या शानदार परफॉरमेंस से पूरे देश को गौरवांवित किया है.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया, 

‘हमारी लड़कियों ने कमाल का परफॉर्म कर ब्रॉन्ज जीत लिया.’

भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला हॉकी टीम की सराहना करते हुए कहा, 

‘सविता पुनिया और महिला हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर शुभकामनाएं. भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की. पिछले कुछ सालों में महिला हॉकी टीम ने जो प्रगति की है वो शानदार है.’

भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारी थी. उस मुकाबले में मैदान पर कुछ ऐसी चीज़ें घटी. जिसके बाद सभी की नज़रें भारती महिला हॉकी 

टीम के प्रदर्शन पर थी. अब भारत ने CWG 2022 में ब्रॉन्ज़ जीतकर देश को बड़ी खुशी दी है.

CWG 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया

thumbnail

Advertisement

Advertisement