एमएस धोनी को लगा बड़ा झटका IPL से बाहर हुआ स्टार प्लेयर!
IPL के साथ वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेगा ऑलराउंडर.
Advertisement

Sam Curran बीते सीजन CSK के सबसे अहम प्लेयर्स में से एक थे (पीटीआई फोटो)
'स्कैन के रिजल्ट से उनकी चोट का पता चला. वह अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड वापस आ जाएंगे. यहां उनके और स्कैन होंगे. और इस हफ्ते में ECB की मेडिकल टीम उनका रिव्यू करेगी.'बता दें कि सैम करन ने UAE लेग के दो मैचों में कुल आठ ओवर बोलिंग की थी. इन ओवर्स में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 111 रन लुटाए थे. CSK ने बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर ड्वेन ब्रावो पर ज्यादा भरोसा दिखाया है. अपनी चोट के बारे बोलते हुए सैम करन ने कहा,
'बहुत दुखी हूं. इस सीजन चेन्नई के साथ का वक्त बेहद प्यारा था. लड़के बेहद कमाल कर रहे हैं. मैं टीम को बेहतरीन हाल में छोड़कर जा रहा हूं. लड़के बहुत शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. मैं अगले कुछ दिनों में जहां भी रहूं वहीं से टीम का सपोर्ट करना चाहता हूं. मैं श्योर हूं कि वे ट्रॉफी जीत सकते हैं.'टॉम की बात करें तो उन्होंने इस लेग में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. हालांकि द हंड्रेड में उन्होंने ओवल इंविंसिबल्स के लिए आठ मैचों में 10 विकेट जरूर निकाले थे.
IPL में खेल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य UAE में अपनी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से लिंक होंगे. जबकि IPL में नहीं खेल रहे इंग्लिश क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ एक शॉर्ट कैंप के लिए पहले ही मस्कट पहुंच चुके हैं. वे 10 दिन की ट्रेनिंग के बाद अपने टूर्नामेंट वॉर्म-अप मैचों के लिए दुबई निकलेंगे.A special message from #KadaikuttySingam to the #Yellove family!
Read More: https://t.co/g0QxFMUkWS#WhistlePodu #Yellove @CurranSM pic.twitter.com/PwvGQuzigU — Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 5, 2021