The Lallantop
Advertisement

28 साल के फुटबॉलर की मौत से पूरी दुनिया दुखी, रोनाल्डो भी अपने आंसू नहीं रोक पाए!

Diogo jota के अचानक चले जाने पर उनके साथियों से लेकर दुनियाभर की नामचीन हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पूर्व लिवरपूल मैनेजर यर्गन क्लॉप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी शामिल हैं.

Advertisement
Cristiano Ronaldo, Portugal, Jota
जोटा के निधन पर भावुक हुए रोनाल्डो (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
3 जुलाई 2025 (Updated: 3 जुलाई 2025, 09:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मई 2025. इंग्लिश प्रीमियर लीग का सीज़न खत्म होता है और एक युवा फुटबॉलर, लिवरपूल की लाल जर्सी में चमकते हुए, क्लब को EPL ट्रॉफी दिलाता है. सिर्फ क्लब लेवल तक नहीं, जून 2025 में यही प्लेयर पुर्तगाल के लिए UEFA नेशंस लीग भी जीतता है. यानी एक महीने के भीतर दो बड़ी ट्रॉफियां…क्लब और नेशनल टीम, दोनों के लिए. यह वक्त उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था.

फिर आया 22 जून 2025. जिस दिन उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म पार्टनर से शादी की. एक परफेक्ट फुटबॉलर की परफेक्ट लव स्टोरी. इस खिलाड़ी की ज़िंदगी उस दौर में थी, जहां हर चीज़ परफेक्ट लग रही थी. लेकिन किसे पता था कि यही ज़िंदगी अचानक यू-टर्न ले लेगी.

3 जुलाई 2025. एक ऐसी ख़बर आई जिसने हर फुटबॉल फैन्स की आंखें नम कर दीं. लिवरपूल के स्टार फॉरवर्ड डिओगो जोटा और उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. जोटा की उम्र सिर्फ 28 साल थी. उनकी लैम्बॉर्गिनी कार स्पेन के ज़मोरा शहर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई.

कार में उनके भाई आंद्रे सिल्वा भी मौजूद थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जोटा के भाई आंद्रे सिल्वा भी एक फुटबॉलर थे, जो पुर्तगाल के निचले डिवीजन की क्लब पेनाफेल के लिए खेल चुके हैं. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है और कहा

डिओगो जोटा और उनके भाई की मौत की खबर बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली है. उन्होंने हमेशा पुर्तगाल का नाम रोशन किया. मैं उनके परिवार के लिए दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं. यह फुटबॉल और खेल जगत के लिए बहुत दुख का दिन है.

जोटा के अचानक चले जाने पर उनके साथियों से लेकर दुनियाभर की नामचीन हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उनका फोटो शेयर लिखा,

अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा. कुछ ही दिन पहले हम नेशनल टीम में साथ थे. आपने अभी-अभी शादी की थी. मेरे पास शब्द नहीं हैं. आपकी फैमिली, पत्नी और बच्चों के लिए मेरी संवेदनाएं. डिओगो और आंद्रे... हम आपको हमेशा मिस करेंगे.

पूर्व लिवरपूल मैनेजर यर्गन क्लॉप ने लिखा,

यह एक ऐसा पल है जहां मैं खुद को असहाय महसूस कर रहा हूं. जरूर इसके पीछे कोई बड़ा मकसद होगा, लेकिन मुझे वो नजर नहीं आता. डिओगो और उनके भाई आंद्रे की मौत की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है. डिओगो न सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी थे, बल्कि एक बेहतरीन दोस्त, एक प्यार करने वाले पति और जिम्मेदार पिता भी थे. हम तुम्हें बहुत याद करेंगे.

जोटा के क्लब लिवरपूल FC ने भी उन्हें श्रद्धांजली देते हुए पोस्ट किया,

हम इस खबर से टूट चुके हैं. हमारी संवेदनाएं जोटा और आंद्रे के परिवार के साथ हैं. इस समय क्लब कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. हम सभी से उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा,

यह बेहद दिल दहलाने वाली खबर है. सिर्फ लिवरपूल के करोड़ों फैन्स ही नहीं, बल्कि फुटबॉल प्रेमी और यहां तक कि वे लोग भी जो फुटबॉल को नहीं भी देखते, इस खबर से स्तब्ध रह गए होंगे. यह वाकई बेहद दुखद है और यह समझना बहुत ज़रूरी है कि यह समय उनके दोस्तों और परिवार के लिए कितना मुश्किल होने वाला है.

वहीं ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की तरफ से ट्वीट किया गया,

फुटबॉल परिवार का हिस्सा होने के नाते, डिओगो जोटा और उनके भाई के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने उन्हें जाना और उन्हें चाहा.

रुबेन नेवेस, जो पुर्तगाल की नेशनल टीम में जोटा के साथ खेले थे. उन्होंने लिखा,

लोग कहते हैं हम किसी को तभी खोते हैं जब हम उन्हें भूल जाते हैं. लेकिन डिओगो... हम आपको कभी नहीं भूल सकते.

वहीं लीवरपूल लेजेंड जेमी कैराघर ने लिखा,

आज सुबह की सबसे दुखद खबर. जोटा और आंद्रे की आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार और दोस्तों के लिए दिल से दुआ.

NBA सुपरस्टार लेब्रॉन जेम्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,

जोटा... तुम्हारी कहानी अधूरी रह गई. You’ll Never Walk Alone.'

फुटबॉल की दुनिया ने एक ऐसा खिलाड़ी खो दिया है, जिसने कम वक्त में बड़ा नाम कमाया. जो एक शानदार फॉरवर्ड था. जो टीम के लिए खुद को झोंक देने वाला खिलाड़ी था. और सबसे बड़ी बात, जो मैदान के बाहर भी उतना ही विनम्र और प्यारा इंसान था. डिओगो जोटा अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी यादें, उनके गोल्स और उनकी मुस्कान...ये सब हमेशा जिंदा रहेंगे.

वीडियो: विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ खेलेंगे, सऊदी अरब का ये प्लान मस्त है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement