The Lallantop
Advertisement

धोनी को लेकर गांगुली चीफ सिलेक्टर से भिड़ गए!

पूर्व कप्तान को लेकर एकमत नहीं दिख रहे गांगुली और प्रसाद.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स
pic
सूरज पांडेय
25 अक्तूबर 2019 (Updated: 25 अक्तूबर 2019, 10:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर MSK प्रसाद ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर बड़ा कमेंट किया है. प्रसाद ने साफ किया कि टीम अब महेंद्र सिंह धोनी से 'आगे निकल' चुकी है. अब धोनी उनके प्लांस में नहीं आते हैं. इसके साथ ही प्रसाद ने साफ किया कि ऋषभ पंत अब भी उनकी फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं. संजू सैमसन को उनके बैक-अप के रूप में लाया गया है.
प्रसाद का यह बयान बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के हालिया बयान से एकदम उलट है. गांगुली ने बोर्ड का काम संभालने के बाद कहा था धोनी के रिटायरमेंट पर धोनी ही फैसला करेंगे. लेकिन प्रसाद अगर धोनी को इंटरनेशल क्रिकेट से किनारे कर देंगे और डोमेस्टिक क्रिकेट में वह ज्यादा खेलते नहीं, तो धोनी के पास रिटायर होने के अलावा ऑप्शन ही क्या बचेगा.
प्रसाद ने 24 अक्टूबर को हुई सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद कहा,
'मैं वर्ल्ड कप के बाद से ही इस मुद्दे पर बहुत, बहुत क्लियर रहा हूं. हमने इसके बाद से ही ऋषभ पंत का समर्थन करना शुरू कर दिया था. हम अब भी उनके सपोर्ट में हैं और हमारी नजर उनकी प्रोग्रेस पर भी है. उनका हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है लेकिन हम सपोर्ट के द्वारा ही किसी प्लेयर को बेहतर कर सकते हैं. हमें बहुत, बहुत भरोसा है कि वह सफल होंगे.'
धोनी के बारे में सवाल होने पर प्रसाद ने कहा, 'यह मैंने एकदम साफ कर दिया था कि हम आगे बढ़ रहे हैं. युवाओं को मौका दे रहे हैं. देखते हैं कि वह खुद को टीम में पक्का कर लें. ऋषभ पंत बहुत अच्छा कर रहे हैं और संजू सैमसन भी अब टीम में आ रहे हैं. मुझे यकीन है कि आप हमारी सोच को समझेंगे.'
Ganguly MSK
सौरव गांगुली बनाम MSK प्रसाद

पंत का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. दूसरी तरफ सैमसन ने इंडिया ए, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में कमाल का खेल दिखाया है. सौरव गांगुली द्वारा मिले सपोर्ट के बाद कहा जा सकता है कि सेलेक्टर्स चाहे कुछ भी कहें लेकिन धोनी को इस तरह किनारे करना कम से कम अभी तो संभव नहीं लगता.
इसके पीछे पंत का प्रदर्शन भी अहम है. पंत ने वर्ल्ड कप के बाद तीन वनडे में 20 जबकि पांच टी-20 मैचों में 92 रन बनाए हैं. विकेट के पीछे भी उन्होंने कई बड़ी गलतियां की हैं. पंत के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखती और शायद इसी के चलते सेलेक्टर्स ने सैमसन को उनके बैकअप के रूप में बुलाया है.
प्रसाद का कार्यकाल 2020 में खत्म होगा. ऐसे में अगर वह 2020 तक अपने रुख पर टिके भी रहते हैं तो भी उसके बाद तो धोनी वापसी कर ही सकते हैं. सेलेक्टर्स ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आशीष नेहरा को पांच साल बाद वापस बुलाया था. ऐसे में धोनी तो अभी बस तीन महीने से ही बाहर हैं.
इन सबके बीच यह भी देखना होगा कि धोनी के दिमाग में क्या है. धोनी हमेशा से अपने मन की करने के लिए जाने जाते हैं, देखना होगा कि उन्होंने अपने लिए क्या सोच रखा है.


सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर जो कहा उससे हर क्रिकेट फैन की आंखें भीग जाएंगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement