The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान ने दिया 242 रनों का टारगेट, रोहित शर्मा सस्ते में निपटे

Champions Trophy 2025 : India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही Pakistan की टीम को 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इंडिया की ओर से Kuldeep Yadav ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं Hardik Pandya के खाते में दो विकेट गए.

Advertisement
rohit sharma shaheen afridi rizwan babar azam virat kohli
रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने आउट किया है. (क्रेडिट - X)
pic
आनंद कुमार
23 फ़रवरी 2025 (Updated: 23 फ़रवरी 2025, 01:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ 242 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. स्टार भारतीय बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बोल्ड आउट किया है.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बैटिंग में पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की. बाबर आजम ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. लेकिन नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक ने उनको विकेट के पीछे आउट कराया. इसके बाद नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने एक सटीक थ्रो पर इमाम उल हक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

रिजवान और सऊद शकील ने संभाला

दस ओवर के भीतर 47 रन पर दो झटके लगने के बाद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तानी टीम को संभाला. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े. लेकिन इस दौरान दोनों बैटर्स तेजी से रन जोड़ने में नाकाम रहे. मैच में भारत की वापसी कराई अक्षर पटेल ने. उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिजवान को बोल्ड किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 35वें ओवर की पांचवी गेंद पर सऊद शकील को चलता किया.

रिजवान और सऊद शकील के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई. और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती गई. 37वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने तैयब ताहिर को चलता किया. इसके बाद 43वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर दो विकेट चटकाकर कुलदीप यादव ने रही सही कसर पूरी कर दी. ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने अच्छी लय में दिख रहे सलमान आगा को जडेजा के हाथों आउट कराया. और फिर अगली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को LBW आउट किया. पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. 50वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान की पूरी टीम ऑल आउट हो गई.

ये भी पढ़ें: जब चले कोहली का बल्ला, टूटे रिकॉर्ड्स... अब सचिन और संगकारा को इस मामले में छोड़ा पीछे

टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया. 

कुलदीप और हार्दिक का कमाल

भारत की पूरी बॉलिंग यूनिट ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव टीम की ओर से लीडिंग विकेट टेकर रहे. उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर तीन बैटर्स को चलता किया. वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. जिसमें बाबर आजम और सऊद शकील का विकेट शामिल है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा के खाते में एक-एक विकेट आए.

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं.

वीडियो: सेंचुरी बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को निशाने पर लिया है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement