The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • KL Rahul in elite club of Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar, Rahul Dravid and Virat Kohli

सचिन, द्रविड़, गावस्कर और कोहली जैसे दिग्गजों वाले क्लब में शामिल हुए केएल राहुल

KL Rahul को इंग्लैंड में खेलना बहुत पसंद है. टेस्ट क्र‍िकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. Anderson-Tendulkar Trophy में उनके रिकॉर्ड भी इसकी गवाही देते हैं. सीरीज में अब तक उन्होंने 421 रन बना लिए हैं.

Advertisement
KL Rahul, India Tour of England, Manchester Test
केएल राहुल ने टेस्ट क्र‍िकेट में 1000 रन पूरे कर लिए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
23 जुलाई 2025 (Published: 07:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के टॉप रन स्कोरर्स में से एक केएल राहुल (KL Rahul) के क्लास की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. टीम इंडिया के ओपनर अब दिग्गजों के क्लब में भी शामिल हो गए हैं. इस क्लब में उनसे पहले अब तक टीम इंडिया के सिर्फ 4 बैटर हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और विराट कोहली (Virat Kohli). हालांकि, कमाल की बात ये है कि अब तक राहल को इन दिग्गजों की तरह पहचान नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद वो टीम के मिस्टर कंसिस्टेंट बने हुए हैं.

दिग्गजों के क्लब में राहुल

केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक 69.16 के औसत से 421 रन बनाए हैं. उन्होंने लीड्स और लॉर्ड्स दोनों टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई. वहीं, इंग्लैंड में उनके नाम अब तक कुल 13 टेस्ट मैच में 1035 रन हो गए हैं. उनके अलावा इंग्लैंड में टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले प्लेयर्स में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ही हैं. सचिन ने इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा 1575 रन बनाए हैं. द्रविड़ के नाम 1376, गावस्कर के 1152 और विराट कोहली के 1096 रन हैं. मैच की बात करें तो, सचिन ने जहां इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैच खेले हैं. राहुल द्रविड़ ने 13, सुनील गावस्कर ने 16 और कोहली ने 17 मुकाबले इंग्लैंड में खेले हैं.

ये भी पढ़ें : 'अंशुल कंबोज में बुमराह-जहीर जैसी खूबी', चौथे टेस्ट से पहले अश्विन का बड़ा दावा

सीरीज़ में शानदार फॉर्म में हैं राहुल

केएल राहुल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक दो सेंचुरी लगाई है. वहीं, सीरीज़ में उन्होंने एक पचासा भी जड़ा है. हालांकि, दुखद ये है कि जिन दोनों टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी लगाई, दोनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. लीड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में राहुल ने 137 रन बनाए. वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट की पहली इनिंग में उन्होंने 100 रन बनाए. बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी तो नहीं लगाई, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने 55 रन बनाए.

मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो, पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 39 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 58 और साई सुदर्शन 13 रन बनाकर क्रीज़ पर मौज़ूद हैं. इससे पहले, केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए. क्र‍िस वोक्स ने स्लिप कॉर्डन में उन्हें ब्राइडन कार्स के हाथों लपकवाया.

वीडियो: केएल राहुल-रिषभ पंत ने खेली बेहतरीन पारियां, टीम इंडिया अंग्रेजों पर ऐसे हुई हावी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement