मैच तो हो नहीं रहे, टीम इंडिया की जर्सी अलग ही बदलने वाली है
BCCI के साथ डील जारी नहीं रखेगा ये स्पॉन्सर.
Advertisement

Nike ने तोड़ दी है Team India Kit Sponsorship Deal (ट्विटर से साभार)
इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का हाल बदलने वाला है. टीम इंडिया की जर्सी पर से नाइकी का लोगो हट सकता है. BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए नए टेंडर मंगाने की तैयारी शुरू कर दी है. नाइकी के साथ का टीम इंडिया का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म होगा. नाइकी ने इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है.
इस मसले पर एक सीनियर BCCI ऑफिशल ने PTI से कहा,
'नाइकी के साथ की चार साल की डील 370 करोड़ रुपये की थी. अब वे 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए पीरियड के लिए कोई फ्रेश प्रपोजल नहीं सबमिट कर रहे हैं. एपेक्स काउंसिल ने तय किया है कि अब इसके लिए प्रपोजल मंगाए जाएंगे. जाहिर तौर पर नाइकी एक ताजा बिड सबमिट कर सकता है.'ऐसा माना जा रहा है कि BCCI ने पल्स इनोवेटिव के साथ का BCCI और IPL डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मैनेजमेंट का करार आगे बढ़ाने का फैसला किया है. यह कंपनी BCCI और IPL की वेबसाइट्स मैनेज करती है. एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) को बेंगलुरु में ही नई जगह पर शिफ्ट करने पर भी चर्चा हुई. इस बारे में ऑफिशल ने कहा,
'हालात सुधरने पर सरकार के संबंधित विभाग में नया कंस्ट्रक्शन प्लान जमा किया जाएगा और फिर काम शुरू होगा.'मीटिंग में उठने वाले बड़े मसलों में डोमेस्टिक कैलेंडर भी शामिल था. हालांकि इस पर कुछ गंभीर चर्चा नहीं हो पाई. इस बारे में ऑफिशल ने कहा,
'दिसंबर-जनवरी 2021 तक कोविड-19 का हाल जाने बिना कैलेंडर बनाने का कोई मतलब नहीं है.'हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि टीम इंडिया के कैम्प के लिए कई जगहों पर विचार किया जा रहा है. लेकिन इस ऑफिशल ने साफ किया कि अभी कैम्प के लिए अहमदाबाद इकलौता ऑप्शन है. हाल ही में तैयार हुए गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (GCA) के मोटेरा स्टेडियम में कैम्प लग सकता है. ऑफिशल ने यह भी कहा कि दुबई में कैंप लगाने पर कभी चर्चा भी नहीं हुई. दूसरे ऑप्शन के रूप में धर्मशाला का नाम सोचा गया है.
एबी डिविलियर्स ने 21 बॉल्स में पचासा जड़कर ईगल्स को गोल्ड मेडल जिता दिया