रोहित शर्मा का विकेट लेकर चर्चा में आए बांग्लादेशी बॉलर ने महिलाओं पर की घटिया बात
एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब एक विवाद में घिर गए हैं. विवाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है जिसमें उन्होंने ‘महिला विरोधी’ बातें लिखी हैं.
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) एक विवाद में घिर गए हैं. विवाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है जिसमें उन्होंने ‘महिला विरोधी’ बातें लिखी हैं. हालांकि तंजीम द्वारा किया गया पोस्ट पुराना है. ये पोस्ट साल 2022 में किया गया था.
20 साल के तंजीम हसन साकिब ने अपने पोस्ट में लिखा था,
“अगर पत्नी (बाहर) काम करती है तो पति के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते. अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं. अगर पत्नी काम करती है तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है. अगर पत्नी काम करती है तो परिवार बर्बाद हो जाता है. अगर पत्नी काम करती है तो घूंघट बर्बाद हो जाता है. अगर पत्नी काम करती है तो समाज बर्बाद हो जाता है.”
इतना ही नहीं, तंजीम की एक और पोस्ट को लेकर आलोचना की जा रही है. इस पोस्ट में तंजीम ने पुरुषों को चेतावनी देते हुए लिखा था,
"अगर उन्होंने ऐसी महिला से शादी की जो यूनिवर्सिटी में लोगों से घुलने-मिलने की आदी है तो उनके बच्चों को एक आदर्श मां नहीं मिलेगी."
अब इन दोनों पोस्ट को लेकर तंजीम हसन साकिब की खूब आलोचना की जा रही है. पेरिस की लेखिका और फेमिनिस्ट जन्नतुन नईम प्रीति ने तंजीम को इन पोस्ट के लिए घेर लिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश टीम की जर्सी उन कारखानों में बनाई जाती हैं, जहां ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं. जन्नतुन ने आगे कहा,
“मुझे आपके लिए इस बात का दुख है कि आप अपनी मां को सामान्य मां नहीं मानते.”
वहीं एक और लेखक स्वाक्रितो नोमान ने फेसबुक पोस्ट में तंजीम की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियां बेहद आक्रामक हैं. नोमान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से तंजीम से पूछताछ करने और माफी मांगने की बात भी कही.
भारत के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शनएशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में तंजीम हसन साकिब ने बेहतरीन खेल दिखाया था. उन्होंने 8 गेंद पर 14 रन बनाए थे. जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. गेंदबाजी में तंजीम ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उन्होंने रोहित शर्मा और तिलक वर्मा का विकेट लिया था.
(ये भी पढ़ें: Asia Cup: 6 विकेट के पीछे क्या 'टेक्नीक' थी? सिराज ने खुद इंटरव्यू में किया खुलासा)
वीडियो: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बुरे रिकॉर्ड बन गए