The Lallantop
Advertisement

Asia Cup: 6 विकेट के पीछे क्या 'टेक्नीक' थी? सिराज ने खुद इंटरव्यू में किया खुलासा

Mohammed Siraj ने Kuldeep yadav को परफॉर्मेंस का राज बताया, कुलदीप ने भी कही काम की बात...

Advertisement
Mohammed siraj, asia cup, ind vs sl
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ की शानदार बॉलिंग (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
18 सितंबर 2023 (Updated: 18 सितंबर 2023, 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). एशिया कप के फाइनल (Asia cup final) में कहर ढाने वाला खिलाड़ी. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में सिराज़ ने 6 विकेट लिए. वो भी महज सात ओवर की बॉलिंग के दौरान. इसमें से चार विकेट उन्होंने एक ही ओवर में ले लिए थे. सिराज की धारदार बॉलिंग का श्रीलंकन टीम के पास कोई भी जवाब नहीं था. अब इंडियन पेसर ने खुद इस धारदार गेंदबाज़ी को लेकर कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) के साथ इंटरव्यू में बातचीत की है.

दरअसल दोनों ही खिलाड़ियों के इंटरव्यू का एक वीडियो BCCI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर किया है. जिसमें सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ डाले गए स्पेल को जादुई बताया है. उन्होंने कहा,

''ईमानदारी से कहूं तो ये स्पेल एकदम जादुई था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी गेंदबाजी करूंगा. पिछली बार जब श्रीलंका के खिलाफ खेले थे तो मैंने 4 ओवर में 4 विकेट लिए थे. उस मैच में मैं पांच विकेट नहीं ले पाया था. पर फाइनली मैंने मैच में 6 विकेट पूरे किए.''

ये भी पढ़ें: सिराज की तारीफ, साथ में ये बड़ी बात बोल गए श्रीलंकाई कप्तान..

सिराज ने आगे कहा,

''यहां बॉलिंग अच्छी हो रही थी. बल्लेबाज बीट हो रहे थे, लेकिन इस मैच में सबकुछ अच्छा रहा. गेंद बल्ले के किनारे लेकर गई और विकेट मिलते गए. मुझे मैच की शुरुआत में काफी स्विंग मिल रही थी तो मैंने एक्सपेरिमेंट के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा. मैं गेंद को एकदम सही लेंथ पर रिलीज करता रहा. जो भी दिमाग में प्लान सोचा था, वो सब अमल में लाया और इससे मुझे मैच में सफलता मिली.''

इस टूर्नामेंट के दौरान कुलदीप यादव ने भी शानदार बॉलिंग की. जिस वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़' चुना गया. ऐसे में सिराज ने भी कुलदीप से इसको लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए कुलदीप ने कहा,

''मेरी कोशिश भी विकेट को समझने की होती है. मैं गुडलेंथ पर गेंद डालने की कोशिश करता हूं. मैं बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. मैं भी क्रीज का इस्तेमाल कर रहा हूं और इसका मुझे काफी फायदा मिला है. फिलहाल मैं अच्छी लय में हूं. इसे आगे भी बरकरार रखने की कोशिश करूंगा.”

इस इंटरव्यू के अंत में कुलदीप ने सिराज के क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाले सेलिब्रेशन की भी तारीफ की. जिसके बाद सिराज ने उन्हें वो सेलिब्रेशन भी करना सिखाया.

वीडियो: एशिया कप फाइनल इंडिया vs श्रीलंका मैच में टीम इंडिया के बाद फैन्स ने श्रीलंकन फ़ैन को चुप करा दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement