The Lallantop
Advertisement

भारत में फिर दिख रहे अफरीदी-अख्तर के YouTube चैनल्स, लोगों ने पूछा- 'किसने दिया ऑर्डर?'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद Shoaib Akhtar, Shahid Afridi समेत कई क्र‍िकेटर्स के चैनलों पर लगा बैन हट गया है. इससे यूजर्स काफी नाराज हैं.

Advertisement
shoaib akhtrar, shahid afridi, pakistani cricketers you tube channel ban, india bans 16 pakistani youtube channels,pakistani youtube channels spreading misinformation,pahalgam attack,pakistan terrorism,shoib akhtar youtube channel banned
शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी के YouTube चैनल से लगा बैन हटा. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 10:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) समेत कुछ अन्य पाकिस्तानी क्र‍िकेटर्स के YouTube चैनल्स को गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में बैन कर दिया था. हालांकि, अब दो महीने के बाद शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, बासित अली और राशिद लतिफ समेत कई क्र‍िकेटर्स के चैनल वापस देश में देखे जा सकते हैं. हालांकि, ऑ‍फिश‍ियली बैन किए गए 16 चैनल्स अब भी देश में यूजर्स के लिए ब्लॉक्ड हैं.  

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद प्रोपगेंडा फैलाने वाले पाकिस्तानी चैनल्स पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गई थी. 28 अप्रैल को सरकार ने ऑफिश‍ियली 16 पाकिस्तानी चैनल्स को बैन किया था. ये कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर की गई थी. क्योंकि ये पाया गया था कि ये चैनल ग़लत सूचना, झूठे नैरेटिव्स और सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली सामग्री फैला रहे थे. इनमें कई प्रमुख न्यूज़ चैनल्स भी थे. जिन प्लेटफ़ॉर्म्स को ब्लॉक किया गया था, उनके कुल मिलाकर 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे.

ये चैनल्स हुए थे बैन

बैन किए चैनल्स में डॉन न्यूज़, समा टीवी (Samaa TV), ARY  न्यूज़, बोल न्यूज़, रफ़्तार, जियो न्यूज़ और सुनो न्यूज़ जैसे प्रमुख पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल शामिल थे. इरशाद भट्टी, अस्मा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फ़ारूक जैसे पत्रकारों के YouTube चैनल भी भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिए गए थे. अन्य प्रतिबंधित चैनलों में द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रज़ी नामा शामिल थे.

ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव को एजबेस्टन टेस्ट में भी नहीं खिलाने पर गावस्कर भड़के, लेकिन बात गौर करने वाली

हालांकि, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और सबा कमर के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में यूजर्स देख सकते हैं. वैसे ही शोएब अख्तर, शाह‍िद अफरीदी समेत कई क्र‍िकेटर्स के चैनल अब देश में यूजर्स देख सकते हैं. इससे कई यूजर्स काफी नाराज हैं. एक यूजर ने लिखा,

शाहिद अफरीदी का YouTube चैनल बैन होने के दो महीने बाद अब इंडिया में फिर विजिबल है. बैन हटाने का ऑर्डर किसने दिया था?

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

अभी पता चला इंडिया में चैनल बैन होने से पहले शोएब अख्तर आसानी से 1 मिल‍ियन से ज्यादा व्यूज ले आ रहे थे. बैन के बाद, मुश्किल से 40-50 व्यूज ही आ रहे थे. अब उनका और कई पाकिस्तानी क्र‍िकेटर्स का चैनल वापस से अनबैन कर दिया गया है. सही है, क्या हम खुद सांप पाल रहे हैं? 

एक अन्य यूजर ने लिखा,

शाहिद अफरीदी का YouTube चैनल वापस ऑनलाइन हो गया है. शोएब अख्तर का भी. कई और पाकिस्तानी चैनल्स अब इंडिया में देखे जा सकते हैं. ये फ्लिप-फ्लॉप क्यों? देश के लोगों के साथ ये मज़ाक क्यों? हमें क्लैैैैरिटी चाहिए, कंंफ्यूजन नहींं. 

बताते चलें कि पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज जैसे क‍ि माहिरा खान, हानिया आमिर, फवाद खान, आतिफ असलम और पूर्व क्र‍िकेटर तनवीर अहमद के YouTube चैनल्स अब भी देश में बैन हैं. 

वीडियो: एबी डिविलियर्स टीम इंडिया से नाराज, वजह खुद बुमराह हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement