The Lallantop
Advertisement

कार्तिक-आवेश ने बताया, 2-0 से पिछड़ने के बाद कैसे भरा गया खिलाड़ियों में विश्वास!

T20 में पहला पचासा जड़ने के बाद DK ने राहुल द्रविड़ पर क्या कहा?

Advertisement
Dinesh Karthik and Avesh Khan
दिनेश कार्तिक, आवेश खान (Courtesy: AP)
pic
पुनीत त्रिपाठी
18 जून 2022 (Updated: 18 जून 2022, 05:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया ने राजकोट T20 में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज़ में बराबरी कर ली है. इस मैच में बल्ले से टीम इंडिया के हीरो रहे दिनेश कार्तिक. जबकि गेंदबाज़ी में वही काम आवेश खान ने किया. पहले बैटिंग के वक्त कार्तिक ने मुश्किल हालात में मेन इन ब्लू के लिए 55 रन बनाए. वहीं लक्ष्य को बचाते हुए आवेश ने चार विकेट लेकर काम पूरा किया. मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के कोच राहुल द्रविड़ को अपने प्रदर्शन के लिए क्रेडिट दिया है. यहां तक की आवेश ने तो द्रविड़ का शुक्रिया भी अदा किया है.

आइये जानते हैं इंडियन टीम के इस मैच के हीरोज़ ने इस प्रदर्शन के बाद क्या कहा. पहले जान लेते हैं, DK ने क्या कहा. पोस्ट मैच में सबसे पहले तो मुरली कार्तिक की फिरकी लेते हुए DK ने कहा,

'अच्छा लग रहा है. जिन लोगों के साथ खेलता था, उन्हें इंटरव्यू देने की आदत डाल रहा हूं (मुरली कार्तिक से बात करते हुए). मैं इस सेट-अप में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. पिछला मैच अच्छा नही रहा था. मैं बेहतर तरीके से सोच रहा हूं और सिचुएशन को समझ पा रहा हूं. ये प्लानिंग और अनुभव के साथ आता है. उन्होंने बहुत अच्छी बोलिंग की. हमारे ओपनर्स रन नहीं बना पाए. 

जब मैं बैटिंग करने गया, तब हार्दिक ने मुझसे थोड़ा वक्त लेने को कहा. बेंगलुरु में खेलना अच्छा रहेगा. सीरीज़ में हमने बराबरी कर ली है. राहुल द्रविड़ ने सिर्फ जीतने से ज्यादा इस चीज़ पर फोकस किया है कि बैट्समैन और बोलर्स को क्या करते रहना चाहिए. ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है. इससे प्लेयर्स को मदद मिल रही है.'

कार्तिक के बाद बोलिंग हीरो की तरफ बढ़ते हैं. आवेश ने ड्वेन प्रिटोरियस, वान डर दुसें, मार्को येन्सन और केशव महाराज को आउट कर इंडिया को मैच में जीत दिलाई. मैच के बाद आवेश के कहा,

‘पिछले चार मैच से टीम में कोई चेंज नही हुआ. इसका क्रेडिट राहुल सर को जाता है. वो सबको मौका देते हैं और लगातार मौके देते हैं. वो एक या दो मैच में खराब प्रदर्शन के बाद किसी को ड्रॉप नही करते. उनका मानना है कि एक-दो मैच से आप किसी भी प्लेयर की काबीलियत जज नही कर सकते. मुझपर इस मैच से पहले काफी प्रेशर था. मैंने पिछले तीन मैच में एक भी विकेट नहीं लिया था. लेकिन राहुल सर और टीम मैनेजमेंट ने मुझे फिर से मौका दिया और मैंने आज चार विकेट झटके. आज मेरे पापा का जन्मदिन भी है. इसलिए ये उनके लिए भी एक तोहफा है.’

ऋषभ पंत की कप्तानी में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी की है. चार मैच के बाद टीम इंडिया 2-2 की बराबरी पर है. अब सीरीज तय करने वाला पांचवा T20 मैच 19 जून  रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement