AUS vs PAK मैच अचानक रुक गया, अंपायर के साथ जो हुआ, पहले कभी नहीं देखा-सुना!
Australia vs Pakistan के बीच चल रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन मुकाबला रोमांचक हो गया है, लेकिन इस दौरान मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. क्योंकि थर्ड अंपायर 'परेशानी' में फंस गए थे. इसका Video भी आया है.

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बेहद अजीब चीज देखने को मिली. मैच के तीसरे दिन मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर अचानक कुछ मिनटों के लिए खेल रुक गया. अंपायर के साथ एक ऐसी घटना घट गई, जिसके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते. अब आप सोच रहे होंगे कि अंपायर को जरूर गेंद लग गई होगी. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. मामला फील्ड अंपायर से नहीं बल्कि, थर्ड अंपायर से जुड़ा है. वो फंस गए थे, कहां और कैसे? आपको पूरी कहानी बताते हैं.
Cricket.com.au के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच के बाद खिलाड़ी मैदान में पहुंचे. इसी दौरान फील्ड अंपायर की नजर थर्ड अंपायर के केबिन पर पड़ी. थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ अपनी सीट पर नहीं थे. कैमरा थर्ड अंपायर पर गया, जिसमें दिखा कि अंपायर अपनी कुर्सी पर नहीं हैं. इस वजह से खेल 5 से 7 मिनट तक रुका रहा. बाद में पता चला कि थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंस गए हैं.
Video में क्या दिखा?जब ये घटना घटी उस समय कमेंट्री कर रहे थे माइकल वॉन और वसीम अकरम. दोनों ही जोर से हंसने लगे. कमेंटेटर्स ने भी बताया कि रिचर्ड इलिंगवर्थ पहले सेशन के बाद लंच करके वापस आ रहे थे, तभी वो लिफ्ट में फंस गए, जिसके चलते उन्हें अपने केबिन में पहुंचने में देरी हई. माइकल वॉन और वसीम अकरम दोनों ने कहा कि क्रिकेट में कई बार काफी कुछ हुआ है, लेकिन पहली बार अंपायर के लिफ्ट में फंसने जैसा कुछ देखा गया है और जिसके कारण मैच तक बीच में रोक दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें लिफ्ट से निकलने के बाद रिचर्ड इलिंगवर्थ अपने केबिन में आकर बैठते हुए नजर आ रहे हैं.
AUS vs PAK मैच रोमांचक हो गयाऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में चल रहा दूसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम ने 187 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. उसकी कुल बढ़त 241 रन की हो गई है. शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने तीन-तीन विकेट लिए हैं. इन दोनों ने मिलकर एक समय तो ऑस्ट्रेलिया के 16 रन पर चार विकेट गिरा दिए थे, लेकिन मिचेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (50) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की.
ये भी पढ़ें:- ताज होटल से लेकर ऋषभ पंत तक को करोड़ों की चुंगी लगाने वाले 'ठग' की कहानी
इससे पहले पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 264 रन बना पाया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे. इस तरह मेजबान टीम पहली पारी के आधार पर 54 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही.
वीडियो: केएल राहुल की बैटिंग पर सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा? सुनकर दिल खुश हो जाएगा