श्रीलंका से हारे अफ़ग़ानिस्तान ने ACC से किस बात की शिक़ायत कर दी?
अपने लोगों को भी सजा सुनाने को तैयार है अफ़ग़ानिस्तान.

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से शिकायत की है. ACB ने ये शिकायत मंगलवार, 5 सितंबर की रात हुए अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका मैच के सिलसिले में की. अफ़ग़ानिस्तान की टीम Asia Cup 2023 के ग्रुप बी में थी. टीम बांग्लादेश के खिलाफ़ अपना पहला मैच 89 रन से हार गई थी.
इसके बाद टीम मंगलवार की रात, श्री लंका से भिड़ी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम ने 291 रन बनाए. कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा, 92 रन का योगदान दिया, जबकि पतुम निसंका ने 41, चरित असलंका ने 36, दुनित वेल्लालागे ने 33 और दिमुत करुणारत्ने ने 32 रन बनाए. जबकि महीश तीक्षणा ने 28 रन की तेज पारी खेली.
अफ़ग़ानिस्तान के लिए गुलबदीन नाईब ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले. जबकि राशिद खान को दो विकेट मिले और मुजीब उर रहमान ने एक विकेट निकाला. जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत खराब हुई. दोनों ओपनर्स 27 के टोटल तक आउट हो गए. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने चार, जबकि इब्राहिम ज़ादरान ने सात रन बनाए.
# Afghanistan vs Sri Lankaलेकिन मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने उम्मीदें जगाए रखीं. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 रन बनाए. जबकि रहमत शाह ने 45 और नाईब ने 22 रन का योगदान दिया. लेकिन खेल पलटा मोहम्मद नबी ने. उन्होंने सिर्फ़ 32 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों के साथ 65 रन बना डाले. जबकि करीम जनत ने 13 गेंदों पर 22, नजीबुल्लाह ने 15 गेंदों पर 23 रन की पारियां खेलीं. राशिद खान 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद लौटे.
अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए जरूरी रन 37.1 ओवर्स में बनाने थे. लेकिन मैच के आखिरी मोमेंट्स में कॉमेंटेटर्स ने कुछ और बातें करनी शुरू कर दीं. जब अफ़ग़ानिस्तान ने नौ विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे, तब कहा गया कि 37.1 ओवर्स के बाद की अगली तीन गेंदों पर अगर अफ़ग़ानिस्तान एक छक्का मार दे, तो आगे जा सकता है.
लेकिन मैदान पर मौजूद अफ़ग़ानिस्तान के प्लेयर्स को शायद ये पता नहीं था. वह जीत के चक्कर में थे. इसीलिए आखिरी बल्लेबाज ने दो फ़ुलटॉस गेंदों को डिफेंड कर लिया. और फिर अगली गेंद पर वो आउट भी हो गया. इसी मामले में ACB के स्पोक्सपर्सन मोहम्मद नसीम सदात ने टोलो न्यूज़ से कहा कि उन्होंने ACC से शिकायत की है. सदात ने कहा कि ACB इस मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगों को सजा दिलाना चाहते हैं. अगर इस मामले में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कर्मचारियों की कोई ग़लती है, तो उन्हें भी सजा मिलेगी.
इस मामले पर अफ़ग़ानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद कहा कि उन लोगों को नहीं पता था, कि स्कोर बराबर होने के बाद छक्का या चौका मार, वह आगे जा सकते थे. विज़्डन के मुताबिक ट्रॉट बोले,
‘हमें कभी भी ये गणित नहीं बताया गया. हमें सिर्फ़ ये बताया गया था कि हमें 37.1 ओवर्स में जीत दर्ज करनी होगी. हमें ये नहीं बताया गया था कि अगर हम 38.1 ओवर्स में 295 या ये जो कुछ भी था… 297 बना लें तो… हमें ये कभी भी नहीं बताया गया था.’
बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान को हराकर श्रीलंका ने सुपर फ़ोर में एंट्री कर ली है. उनसे पहले यहां भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम्स पहुंच चुकी थीं. सुपर फ़ोर का पहला मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला गया.