The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Arshdeep Singh takes 5 wickets in 1st ODI Ind vs SA eQUALLS iRFAN PATHAN 11 year old record

ग्यारह साल पुराना इतिहास दोहरा क्या बोल गए अर्शदीप सिंह?

अर्शदीप सिंह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले इंडियन पेसर.

Advertisement
Arshdeep Singh IndvsSA ODI
अर्शदीप सिंह (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
17 दिसंबर 2023 (Published: 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज़ शुरू हो गई है. सीरीज़ का पहला मैच जोहान्सबर्ग में हुआ. टीम इंडिया ने इस मैच में कमाल कर दिया. टॉस गंवाने के बाद इंडियन टीम को पहले बोलिंग करनी पड़ी लेकिन अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने ऐसा कमाल किया कि साउथ अफ्रीकी टीम 116 रन पर ही सिमट गई. इसके साथ ही T20I सीरीज़ में बहुत ताने सुनने वाले अर्शदीप ने लोगों को चुप भी करा दिया.

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप ने मैच में पांच विकेट निकाले. और आवेश खान के खाते में चार विकेट आए. बचा हुआ एक विकेट कुलदीप यादव ने निकाला. इस कमाल प्रदर्शन के बाद अर्शदीप ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए अपनी गेंदबाजी पर कहा,

‘मैं थोड़ा अंडर प्रेशर था क्योंकि इससे पहले मैंने वनडे क्रिकेट में एक भी विकेट नहीं निकाला था. पांच विकेट निकाल कर खुश हूं. पिच में शुरुआत में मदद थी और प्लान था कि बैटर्स को एलबीडबल्यू और बोल्ड किया जाए.’

इसके साथ नई गेंद से गेंदबाजी करने पर अर्शदीप बोले, 

‘हमारी टीम का मेन मोटो कंडीशन के हिसाब से ढलना है. चाहे में बोलिंग में ओपन करूं या फर्स्ट चेंज बोलर के तौर पर आऊं, मैं अपने देश को रिप्रेसेंट कर खुश हूं. शुरुआत के 10 ओवर्स तक मौसम काफी गर्म था. मैं एक साल के बाद 50 ओवर गेम खेल रहा हूं. लेकिन मेहनत सफल हुई, और अपने पांच विकेट के बाद काफी फ्रेश फील कर रहा हूं. हमको लगा था कि पिच बहुत सूखी होगी लेकिन वहां पर थोड़ी नमी थी.’

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा की जगह क्यों मुंबई के कप्तान बने हार्दिक पंड्या? एबी डी विलियर्स ने बड़ी बात बताई

चलिए, अब आपको अर्शदीप द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

# 11 साल बाद लेफ्ट-ऑर्म पेसर ने लिया पंजा

आपको याद है आखिरी बार कब और किस भारतीय लेफ्ट-आर्म पेसर ने वनडे क्रिकेट में पांच विकेट निकाले थे? नहीं याद? याद भी कैसे होगा, ये बात 11 साल पुरानी है. साल 2012 में जब इंडिया ने पल्लेकल में श्रीलंका का सामना किया था, उस दौरान ऐसा पांच विकेट वाला कारनामा इरफान पठान ने किया था.

अब इतने सालों बाद अर्शदीप ने अपने 10 ओवर्स में कुल 37 रन देकर पांच विकेट निकाले हैं. और इसके साथ अर्शदीप साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पांच विकेट निकाले वाले पहले इंडियन पेसर भी बन गए हैं.

# मैच में क्या चल रहा है?

मैच का भी थोड़ा सा ज़िक्र करते चलते हैं. साउथ अफ्रीकी कैप्टन ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और अर्शदीप की गेंदबाजी के सामने ये फैसला शुरू में ही गलत साबित हो गया. रीज़ा हेंड्रिक्स और रसी वैन डर डुसें शून्य पर पविलियन लौट गए.

इनके बाद टॉनी डे ज़ोर्ज़ी और कप्तान ऐडन मॉर्करम ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन ज़ोर्ज़ी 28 रन बनाकर आउट हो गए. इनके बाद आए क्लासेन, मिलर, मुल्डर भी सस्ते में लौट गए. मार्करम ने 12 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एंडिले फेलुक्वायो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. तबरेज़ शम्सी के 11 रन की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने जैसे तैसे इंडिया को 117 रन का टार्गेट दिया.

Advertisement