अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत के साथ जिस तनाव की शुरुआतकी है उसकी आलोचना हो रही है. कनाडा के कारोबारी और टेस्टबेड नाम की कंपनी के चेयरपर्सन किरक लुबिमोव ने भी ट्रंप को चेताया है. उन्होंने कहा है कि भारत से झगड़ामोल लेकर ट्रंप बहुत बड़ी जियोपॉलिटिकल गलती कर रहे हैं. इससे अमेरिका को एशिया मेंअपने रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत नुकसान हो सकता है. क्या बतायाउन्होंने? देखिए वीडियो.