The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ajit Agarkar becomes Chief of BCCI Selection Committee

अजित आगरकर बने BCCI चीफ सिलेक्टर, 2007 T20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम का हिस्सा थे

45 साल के आगरकर ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है. फरवरी से खाली था पद.

Advertisement
Ajit Agarkar set to become Chief Selector of Indian Cricket Team according to reports
BCCI ने चीफ सेलेक्टर के रोल में अजीत आगरकर को चुना लिया है (फोटो- आजतक/इंस्टाग्राम)
pic
पुनीत त्रिपाठी
30 जून 2023 (Updated: 4 जुलाई 2023, 10:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम को नया चीफ सिलेक्टर मिल गया है. ये ज़िम्मेदारी पूर्व गेंदबाज अजित आगरकर को सौंपी गई है. इस पद के लिए आगरकर का चयन पहले ही हो गया था. बीसीसीआई ने मंगलवार, 4 जुलाई को इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया. 45 साल के आगरकर ने पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की जगह ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरकर का चीफ सिलेक्टर बनना पहले से तय था. इसी कारण आगरकर को IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने असिस्टेंट कोच के पद से रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद आगरकर ने सिलेक्शन कमेटी के सदस्य पद के लिए अप्लाई किया था. गौरतलब है कि टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर का पद 17 फरवरी से खाली था. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद शिव सुंदर दास को चीफ सिलेक्टर की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दे दी गई थी.

सैलरी बढ़ाई जाएगी! 

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर की सैलरी भी बढ़ाई जाएगी. दरअसल पूर्व क्रिकेटर्स कॉमेंट्री और IPL टीम्स के साथ काम कर ज्यादा पैसे कमा लेते हैं. ऐसे में बड़े नाम इस ज़िम्मेदारी के लिए आगे नहीं आ रहे थे. BCCI ने आगरकर को पहले ही जानकारी दे दी थी कि अगर वो चीफ सिलेक्टर बनते हैं, तो इस पद की सैलरी को अभी दिए जा रहे 1 करोड़ रुपये से बढ़ा दिया जाएगा.

पहले भी अप्लाई किया था

आगरकर IPL की टीम दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच थे. उन्होंने गुरुवार 29 जून को अपना पद छोड़ दिया है. देवेंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में भी आगरकर ने चीफ सिलेक्टर के पद के लिए अप्लाई किया था. तब BCCI ने उन्हें नहीं चुना था. सिलेक्शन कमिटी के बाकी मेंबर्स को सालाना 90 लाख रुपये दिए जाते हैं. बताते चलें, आगरकर के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन ने भी दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहा है.

आगरकर के रिकॉर्ड

मुंबई से आने वाले आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे मैच और चार टी20 मैच खेले हैं. भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. आगरकर उस टीम का हिस्सा थे. सीनियर सिलेक्शन कमेटी में फिलहाल सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ और शिव सुंदर दास हैं.

बता दें, चीफ सिलेक्टर बनने के लिए किसी भी प्लेयर को कम-से-कम भारत के लिए 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे इंटरनेशनल मैच और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले रहना चाहिए. इस पद पर वही प्लेयर चुने जा सकते हैं, जिन्होंने कम-से-कम पांच साल पहले खेल को अलविदा कहा हो. किसी भी क्रिकेट कमेटी का कोई सदस्य भी इस पद के लिए पात्र नहीं होता है.

वीडियो: WTC फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा पर गिरने वाली है गाज!

Advertisement